गाजियाबाद में पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को रक्त दान देकर याद किया गया
— Monday, 15th February 2021पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को रक्त दान देकर याद किया गया, हिंद राइजर फाउंडेशन के डायरेक्टर राकेश चौहान ने बताया की संस्था द्वारा हर वर्ष रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता हैं,रक्तदान किसी भी क्षेत्र में संस्था द्वारा लगाया जाता है, जिससे जिसेे भी जरूरत है ,उसे रक्त् समय पर मिल सके और जरूरतमंद की जान बचाई जा सके, रक्तदान ही सबसे महान दान है, उन्होंने कहा कि हमारे देश के वीर जवान सरहदों पर हमारी सुरक्षा के लिए शहीद हो जाते हैं, हमारे देश की सुरक्षा के लिए वह हमेशा सरहदों पर डटे रहते हैं, आज के दिन पुलवामा आतंकी हमला भुलाया नहीं जा सकता, संस्था द्वारा रक्तदान करके शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई , पुलवामा आतंकी हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए आज हरे कृष्णा केयर फाउंडेशन एवं हिन्दराइज्र वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वधान में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया, जिसको पुलवामा आतंकी हमले में शहीद जवानों को समर्पित किया गया। वरुण कुमार, नवीन वैष्णव, राकेश सिंह , मनोज शर्मा, नीरज मिश्रा, व संस्था के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।