साफ्टवेयर इंजीनियर ने पत्नी को दिया तीन तलाक, मुकदमा दर्ज
— Friday, 3rd March 2023केंद्र से तीन तलाक के खिलाफ कानून पास किया जा चुका है... तीन तलाक देने पर गैर जमानती धाराओं में मुकदमा दर्ज होता है, बावजूद इसके तीन तलाक की घटनाओं में कमी नहीं आई है... दहेज, शारीरिक संबंधों जैसी वजहों को लेकर तीन तलाक दिया जा रहा है... पीड़ित शाजिया खान ने कहा कि उनकी शादी 15 नवम्बर 2019 को निवासी इकरार अहमद के पुत्र इस्तेखार अहमद के साथ मुस्लिम रीति-रिवाज के साथ हुई थी... इसके बाद कुछ दिनों तक वैवाहिक जीवन तो खुशहाल रहा, पर अचानक अतिरिक्त दहेज में रुपये की मांग कर उसे प्रताड़ित किया जाने लगा... पति सहित ससुरालीजन बार-बार ताना देकर उसे अपने साथ नहीं रखने की बात कहने लगे... इसको लेकर कई बार पंचायत भी हुई, और इसी पंचायत में सबके समाने पति ने तीन तलाक देते हुए पीट-पीटकर घर से बाहर निकाल दिया... इस दौरान उसके ससुर इकरार अहमद, जेठ वकार, सास नसरीन बनो, ननद रोकय्या बानो, नंदोई शाहदीन और शकील व वकील ने कहा कि अपने पिता से 5 लाख रुपए और लेकर आओ, नहीं तो तीन तलाक दिलाने की बात कही... पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए मामले में जांच पड़ताल शुरु कर दी है।