अधिकारियों की स्मार्ट वर्किंग से शहर हित में बढ़ेगी कार्यों की रफ्तार- नगर आयुक्त
— Tuesday, 5th March 2024नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के नेतृत्व में गाजियाबाद नगर निगम स्मार्ट वर्किंग की तरफ अग्रसर हो रहा है जिसके लिए लगातार संबंधित टीम वृहद स्तर पर कार्य कर रही है इसी क्रम के अंतर्गत इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर की तैयारी भी भव्यता से चल रही है नगर आयुक्त द्वारा स्थलीय निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया, निर्माण विभाग का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है, आईटी विभाग का कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए हैंl
नगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि आधुनिक युग में गाजियाबाद नगर निगम हाईटेक पद्धति की तरफ अग्रसर है तथा गाजियाबाद नगर निगम मुख्यालय के बेसमेंट में इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर बनाने की तैयारी चल रही है जो कि लगभग पूर्ण हो चुकी है आगामी दिवसों में, सेंटर की शुरुआत की जाएगी, आई ट्रिपल सी सेंटर में 35 से 40 कंप्यूटर या लैपटॉप सिस्टम लगाए जाएंगे तीन स्थानों पर बड़ी-बड़ी एलईडी लगाई जाएगी तथा आईटी से संबंधित ट्रेंड स्टाफ को जिम्मेदारी दी जाएगी जिनके द्वारा शहर की समस्याओं के समाधान को हाईटेक तकनीकी के माध्यम से सरलता से किया जाएगाl
इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर के माध्यम से डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन गाड़ियों पर भी नजर बनाई जाएगी, सेफ सिटी के अंतर्गत चल रही कैमरा इंटीग्रेशन की योजना को भी इसी केंद्र के माध्यम से संचालन में लिया जाएगा, शहर वासियों की जन समस्याओं को निपटने के लिए कॉल सेंटर की व्यवस्था भी इसी केंद्र के माध्यम से की जाएगी शहर में गाजियाबाद नगर निगम टीम द्वारा किए जा रहे कार्यों की मॉनीटरिंग भी आई ट्रिपल सी सेंटर के माध्यम से ही होगी नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के नेतृत्व में, गाजियाबाद नगर निगम में बनाए जा रहे आई ट्रिपल सी सेंटर से शहर की समस्याओं का हाईटेक तकनीकी से तत्काल समाधान हुआ करेगा तथा अधिकारी भी चल रहे कार्यों पर पूरी मॉनिटरिंग रखेंगे शहर को स्मार्ट बनने के लिए गाजियाबाद नगर निगम स्मार्ट वर्किंग की तरफ अग्रसर हो रहा है जो की सरहनीय हैl