ऑक्सीजन सिलिंडर की कालाबाजारी के आरोप में सिहानी गेट पुलिस ने दो युवकों को किया गिरफ्तार।

जीवन रक्षक दवाओं और ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी जारी है, जो कोरोना काल में लोगों की जान बचाने की मजबूरी का दोहन कर रही है। इसी क्रम में सिहानी गेट पुलिस ने ऑक्सीजन सिलेंडर बेचने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया, जबकि कविनगर पुलिस ने दो प्रतिवादियों को भी कई गुना अधिक कीमत पर ऑक्सीजन फ्लो मीटर बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया है. प्रतिवादी के पास से बीस ऑक्सीफ्लक्स और चार ऑक्सीजन सिलेंडर बरामद किए गए। सीओ अवनीश कुमार ने बताया कि शुक्रवार शाम मुखबिर ने बताया कि दिल्ली से दो युवक लोहियानगर में ऑक्सीजन सिलेंडर कालाबजारी करने आए थे. लोहिया नगर चौकी प्रभारी बृजकिशोर गौतम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तलाशी शुरू की। जब हमदर्द ने संदिग्ध कार चालकों को फैक्ट्री के पास रोकने का इशारा किया तो वह भागने लगा, लेकिन घेर कर उन्हें पकड़ लिया.

आरोपियों की पहचान उत्तरी दिल्ली के सदर बाजार निवासी राहुल और हिमांशु के रूप में हुई है। कार की तलाशी लेने पर उसकी डिग्गी में एक ऑक्सीजन सिलेंडर मिला, जिसके बारे में प्रतिवादी संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। सख्त पूछताछ करने पर, प्रतिवादियों ने कहा कि वे जरूरतमंद लोगों की मजबूरी का फायदा उठाते हैं और सिलेंडर को कालाबजारी कर देते हैं। सीओ ने बताया कि दिल्ली निवासी अमनदीप प्रतिवादियों को ऑक्सीजन सिलेंडर सप्लाई करता था. प्रतिवादी 45 से 50 लाख में ऑक्सीजन सिलेंडर बेचकर भारी मुनाफा कमा रहे थे। बरामद सिलेंडर को राजनगर एक्सटेंशन में किसी को बेचा जाना था। दूसरे मामले में सीओ कविनगर अभय कुमार मिश्रा ने बताया कि चेकिंग के दौरान कविनगर पुलिस ने केडीबी चौराहे के पास एक कार में सवार दो प्रतिवादियों को गिरफ्तार किया. इनमें बाबरपुर निवासी जुनैद और मौजपुर दिल्ली निवासी शोएब फैयाज शामिल हैं। सीओ का कहना है कि कोरोना काल में ऑक्सी फ्लो मीटर की कमी का फायदा उठाकर प्रतिवादी ऊंचे दामों पर बेचकर भारी मुनाफा कमा रहे थे। प्रतिवादी एक हजार रुपये का ऑक्सीमीटर 10 से 15 हजार रुपये में बेचता था। प्रतिवादी के कब्जे से बीस प्रवाह ऑक्सीमीटर बरामद किए गए हैं।

About Author

News India Rights Reporter

संवाददाता

Related Articles

`
Get in touch

News India Rights

Phone: +91 9958712797

Email: newsindiarights@gmail.com

Connect with Facebook