श्री ज्ञान शाह कादरी सेवा ट्रस्ट मीतली ने धूमधाम के साथ मनाया कार्तिक पूर्णिमा का पर्व
— Monday, 27th November 2023बागपत के मीतली गांव में स्थित प्राचीन गुरुद्वारे में कार्तिक पूर्णिमा का पर्व श्री ज्ञान शाह कादरी सेवा ट्रस्ट मीतली द्वारा बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। गुरुद्वारे के प्रमुख सेवादार प्रदीप कुमार भूषण जी द्वारा विधि विधान के साथ गुरुद्वारे में पूजा अर्चना की गई और समस्त विश्व के कल्याण के लिए प्रार्थना की गई। इस अवसर पर प्रदीप कुमार भूषण जी ने कार्तिक पूर्णिमा के महत्व से श्रद्धालुओं को अवगत कराया और गुरु नानक देव जी और श्री ज्ञान शाह कादरी जी के महान जीवन पर प्रकाश डाला। प्रदीप कुमार भूषण जी ने बताया कि महान संत श्री ज्ञान शाह कादरी जी ने वर्ष 1971 से 1974, पंडित पन्नालाल भूषण जी ने 1974 से 1982, लाल संतराम मक्कड़ जी ने 1982 से 1994, पंडित राजेंद्र प्रसाद भूषण जी ने 1994 से 2013 तक इस पवित्र स्थान पर अपनी सेवाएं दी। बताया कि वर्ष 2013 से वह गुरुद्वारे की गद्दी पर आसीन है। कहा की इस स्थान पर सच्चे मन से आने वाले लोगों की हर मनोकामना पूर्ण होती है। गुरुद्वारे में इस अवसर पर एक भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और प्रसाद ग्रहण किया।