गाजियाबाद के अटोर नगला गांव की रहने वाली शिखा सहलोत ने जिले का नाम किया रोशन
— Thursday, 2nd February 2023गाजियाबाद के अटौर नंगला गांव की रहने वाली शिखा सहलोत भी इस टीम का हिस्सा बनी थी !
भारतीय अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम में वर्ल्ड कप में चयन हुआ था ! वह इस मुकाम पर पहुंची और जीत हासिल की! शिखा आज अपने वतन लौटी ! शिखा जब अपने गांव अटोर नगला पहुंची तो उसका भव्य स्वागत भी किया गया ! वहीं गांव में उसका स्वागत हुआ रोड शो भी निकाला गया!
दक्षिण अफ्रीका में यह प्रतियोगिता आयोजित हुई थी ! अंडर-19 टी-20 विश्व कप में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एक परचम लहराया है जिसके बाद देश प्रदेश व जिले का नाम रोशन किया है !,शिखा ने बताया कि अपनी अकैडमी अपने कोच व माता-पिता का पूरा सहयोग मिला जिसकी बदौलत वह अंडर-19 टीम का हिस्सा बनी और उन्हे जीत हासिल की आज वह गौरवान्वित है कि उनकी टीम ने वर्ल्ड कप जीता है
शिखा की कामयाबी से गांव वाले परिजन बेहद खुश हैं ढोल नगाड़ों के साथ उसका भव्य स्वागत किया गया है!