आईटीएस मोहन नगर में एनएसएस इकाई का सात दिवसीय शिविर का समापन

आईटीएस मोहन नगर गाजियाबाद (स्नातक परिसर) की एनएसएस इकाई द्वारा 18 मार्च, 2023 से प्रारम्भ सात दिवसीय शिविर का समापन 24 मार्च, 2023 हुआ। आईटीएस- द एजुकेशन गु्रप के चेयरमैन डाॅ0 आर0 पी0 चढढा एवं वाईस चेयरमैन अर्पित चढढा ने प्रसन्नतापूर्वक एनएसएस शिविर की सराहना की और आईटीएस की एनएसएस टीम को बधाई देते हुुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़ने वाला हर विद्यार्थी श्रम के महत्व को समझता है। अपने व्यक्तित्व को निखारता है और वह दूसरों से श्रेष्ठ बन जाता है आप अपने आपको किसी भी मायने में कमजोर न आंके आप मेहनत और कोशिश के द्वारा अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते है। 

कार्यक्रम के संचालक प्रो0 अमित शर्मा ने बताया कि एनएसएस इकाई के स्वयंसेवकों द्वारा वसुंधरा में समाज के वंचित वर्ग के गरीब बच्चों व उनके परिवारों को आदर्श वाक्य के साथ ‘आओ मिलकर भूख मिटाएं‘ बीच खाने के पैकेट वितरित किये गये। 

आईटीएस के निदेशक (स्नातक परिसर) डाॅ0 सुनील कुमार पाण्डेय ने कहा कि एनएसएस से छात्रांे में समाज सेवा की भावना का संचार होता है। शिवरों में प्रतिभाग करने से छात्रों के व्यक्तित्व में निखार आता है। एनएसएस शिविर जागरूकता के लिए मील का पत्थर साबित होगा। आप जितनी मेहनत और कोशिश करेंगे उतने ही लक्ष्य के करीब पहुँचेंगे। उन्होने एक कविता सुनाते हुए कहा कि- मिलते नही सहज ही मोती गहरे पानी में, बढ़ता दुगना उत्साह इसी हैरानी में। मुट्ठी उसकी खाली हर बार नही होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नही होती। उन्होनें समाज में फैली बुराईयों को दूर करने के लिए सभी लोागों को एकजुट होने की अपील की। छात्र-छात्राआंे ने शिविर में जो सीखा है, वह उस पर पूरी तरह से अमल करे। 

वाईस प्रिंसिपल प्रो0 नैंसी शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना व्यक्तित्व विकास का पूर्ण मंच है। इसके द्वारा छात्र-छात्राओं का चैमुखी विकास होता है। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम छात्र-छात्राओं को सामाजिक मूल्यों एवं उनके प्रति संवेदनशील बनाते है। उन्होनें स्वयंसेवकों से शिविर में सीखी गई बातों को जीवन में उतारने की बात कही। राष्ट्रीय सेवा योजना का उद्देश्य समाज सेवा के प्रति जागरूक करना है। इसलिए हमारे मन में सेवा एवं सहयोग की भावना होनी चाहिए। शिविर में सात दिनों तक अच्छा कार्य करने के लिए छात्र-छात्राएं बधाई के पात्र है।

कार्यक्रम में संस्था के शिक्षक तथा कर्मचारीगण जिनमें प्रो0 अमित शर्मा, विकास त्यागी, डाॅ0 संदीप गर्ग, प्रो0 विकास कुमार, प्रो0 आदिल खान, प्रो0 नीरज जैन, प्रो0 अनुभा श्रीवास्तव, प्रो0 प्रशान्त त्यागी और प्रो0 बरखा कक्कड़, एवं बीबीए तथा बीसीए पाठ्यक्रमों के छात्रों ने भाग लिया।

About Author

Administrator

मुख्य संवाददाता

Related Articles

`
Get in touch

News India Rights

Phone: +91 9958712797

Email: newsindiarights@gmail.com

Connect with Facebook