गाजियाबाद के राजनगर में डकैती की घटना से पूरे इलाके में सनसनी।
— Sunday, 28th February 2021गाजियाबाद के राजनगर सेक्टर-6 में स्थित एक आयुर्वेदिक दवा कारोबारी के घर में रविवार को आधा दर्जन हथियारबंद बदमाशों के द्वारा डकैती डालने का मामला सामने आया है।
बताया गया कि बदमाश बालकनी की खिड़की उखाड़कर अंदर घुसे थे। इसके बाद परिवार वालो को गन प्वाइंट पर लेकर उन्होंने पूरी वारदात को अंजाम दिया। और जब परिवार वालो ने विरोध किया तो बदमाशों ने परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट भी की। वारदात को अंजाम देते हुए वे 15 लाख से अधिक का माल लूटकर फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी भी मौके पर पहुंचे और परिवारवालों से बातचीत करने के बाद जांच शुरू की।
दरअसल, राजनगर सेक्टर 6 की कोठी नंबर 5B में पवन गर्ग पत्नी रिशु गर्ग और दो बेटों 15 वर्षीय शिवा गर्ग व 13 वर्षीय आधर्व के साथ रहते हैं। पवन गर्ग की चौपला मंदिर के निकट भोला नाथ पंसारी के बगल में जय दयाल सतीश चंद्र के नाम से आयुर्वेदिक दवा का कारोबार है।
पवन गर्ग ने बताया कि रविवार रात करीब 3:30 बजे नकाबपोश छह बदमाश घर के बाहरी हिस्से में लगी खिड़की उखाड़कर घर में घुस आए और सो रहे परिवार को गन पॉइंट पर ले लिया। उन्होंने बताया कि चार बदमाश कमरे में थे, जबकि दो बदमाश गैलरी में खड़े थे। जिसके बाद इन्होंने इस घटना को अंजाम दिया