बढ़ती ठंड को देखकर नगर आयुक्त ने गोवंशों हेतु पुख्ता कराये इंतजाम, निगम गौशाला में लगाई गई तिरपाल
— Sunday, 8th December 2024विक्रमादित्य सिंह मलिक के नेतृत्व में गाजियाबाद नगर निगम के समस्त विभाग जन समस्याओं के समाधान में जुटे हुए हैं इसी क्रम में नगर आयुक्त द्वारा बढ़ती ठंड को देखते हुए नंदी पार्क गौशाला में भी इंतजाम को पुख्ता कराया है जिसमें शीत लहर से बचने के लिए तिरपाल की व्यवस्था कराई गई है, गोवंशों के लिए प्रतिदिन के खाने-पीने की व्यवस्था तथा नहाने की व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है हरे चारे के साथ-साथ गुड़ की मात्रा को भी बढ़ाया गया है नहाने के लिए ताजा पानी की व्यवस्था को बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं, ठंड से गोवंशों को बचाव के लिए सभी कार्यों को सुचारू कराया जा रहा हैl डॉ अनुज मुख्य पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी द्वारा बताया गया ठंड के महीना में हर वर्ष की भांति वर्ष भी गाजियाबाद नगर निगम द्वारा गोवंशों का ध्यान रखा जा रहा है, 1926 गोवंश गाजियाबाद नगर निगम की गौशाला में रह रहे हैं जिसमें नंदी पार्क में 988 नंदी तथा 938 गाय नंदिनी पार्क में हैl ठंड को देखते हुए अलावा की व्यवस्था भी कराई जाएगीI नगर आयुक्त महोदय के निर्देश अनुसार गौशाला में कार्य कर रहे कर्मचारियों का भी विशेष ध्यान रखते हुए उनके रहने वाले स्थान पर आवश्यकता अनुसार बिस्तरों की संख्या को भी बढ़ाया गया हैl गाजियाबाद नगर निगम के अलावा अन्य श्रद्धालुओं द्वारा गोवंशों के लिए ठंड से बचाव हेतु स्वेच्छा से अपना योगदान भी दिया जा रहा है जो की सराहनीय हैl