क्राइम ब्रांच में तैनात सर्वेश की कथित मौत, मर्डर या हादसा कॉल डिटेल्स से खुलेंगे राज
— Tuesday, 25th May 2021गाजियाबाद क्राइम पुलिस में तैनात सर्वेश कुमार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. उसका शव सोमवार सुबह महरौली रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की पटरियों पर पड़ा मिला। शिनाख्त के बाद जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जीआरपी के मुताबिक शुरुआती जांच में ट्रेन हादसे में कुमार की मौत की आशंका जताई जा रही है, साथ ही हत्या और आत्महत्या की दिशा में भी मामले की जांच की जा रही है. बुलंदशहर के थाना गुलावठी के समतोला गांव के रहने वाले सर्वेश कुमार करीब 25 साल पहले यूपी पुलिस में सिपाही के पद पर भर्ती हुए थे. पदोन्नति मिलने के बाद वह पुलिस प्रमुख बने।
वह फिलहाल क्राइम ब्रांच की जांच शाखा में तैनात था और परिवार के साथ कविनगर थाना क्षेत्र के महिंद्रा एन्क्लेव में रह रहा था. सोमवार सुबह साढ़े सात बजे कविनगर पुलिस को सूचना मिली कि महरौली रेलवे स्टेशन के पास एक व्यक्ति का शव रेल की पटरी पर पड़ा है.
पुलिस मौके पर पहुंची तो जीआरपी थाने को सूचना दी गई कि घटना जीआरपी की है। जीआरपी के थाना प्रभारी अमीरम सिंह ने बताया कि जांच में मृतक की पहचान पुलिस प्रमुख सर्वेश कुमार के रूप में हुई है.
जिसके बाद इसकी जानकारी उनके परिवार वालों को दी गई। अभिराम सिंह का कहना है कि सर्वेश कुमार के सिर में चोट आई है और उसके शरीर पर और कोई निशान नहीं मिला है. आशंका जताई जा रही है कि ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हुई है।