संतोष मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की तरफ से नोएडा में CME समारोह का आयोजन किया गया

संतोष मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की तरफ से नोएडा में  CME  समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें आसपास के क्षेत्र से 102 डॉक्टर को उनकी चिकित्सा सेवा के लिए सम्मानित किया गया, CME कॉन्फ्रेंस में संतोष मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की उपलब्धियां व सुविधाओं के विषय में जानकारी दी गई, और अस्पताल में सुपर स्पेशलिटी विभाग के अंतर्गत होने वाले इलाज के विषय में सीएसआर हेड श्वेता चौधरी  ने बताया,संतोष मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल पिछले 30 वर्षों से क्षेत्र में आधुनिक तकनीक के द्वारा न्यूनतम दरों पर इलाज की सुविधा प्रदान कर रहा है , सुपर स्पेशलिटी सेवाओं की विस्तार से चर्चा की ,और विभिन्न विभाग कार्डियोलॉजी ,नेफ्रोलॉजी गैस्ट्रोलॉजी, न्यूरोलॉजी के विषय में जानकारी देते हुए कहां की दिल्ली एनसीआर में सबसे कम दरों पर संतोष हॉस्पिटल स्वास्थ्य संबंधि सभी सेवाएं प्रदान करा रहा है ,और क्षेत्र में तेजी से उभर रहा है ।
इस सेमिनार में  
डॉक्टर रति अग्रवाल न्यूरोसर्जन।
डॉक्टर पुलकित गुप्ता यूरोलॉजिस्ट।
डॉ आशुतोष अंग्रिश कार्डियोलॉजिस्ट।
 CME कॉन्फ्रेंस में उपस्थित डॉक्टर्स के सवालों का जवाब दिया और अपने-अपनी विभागीय बीमारियों पर विस्तार से डॉक्टर्स को जानकारी दी।
  CSR हेड श्वेता चौधरी ने कहा कि संतोष हॉस्पिटल एक प्रमुख स्वास्थ्य संस्थान है, जो अपने मरीज को उच्च गुणवत्ता की सुविधा प्रदान करता है और संतोष हॉस्पिटल शहर के साथ-साथ गांवो में भी सफलतापूर्वक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करा रहा है और चिकित्सा क्षेत्र में मिल का पत्थर साबित  हुआ है, अस्पताल में 24*7 ब्लड बैंक इमरजेंसी ,लैब, रेडियोलॉजी की सुविधा प्रदान कर रहा है, पी.सी.एम.ए .के अध्यक्ष डॉक्टर एस के शर्मा  ने संतोष मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का आभार व्यक्त किया और चिकित्सा सेवा के लिए प्रशंसा की और संतोष मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल को प्रशस्ति पत्र  देकर सम्मानित किया , एवं  संतोष ग्रुप के उज्जवल भविष्य की कामना की। 
सी.एस.आर हेड श्वेता चौधरी मार्केटिंग, गुरदीप तेवतिया,  दुष्यंत चौहान ,सुमित कुमार,  कपिल  शर्मा,  उपस्थित रहे । 
संतोष मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का ध्येय है कि क्षेत्र में कम दरो पर अच्छा इलाज उपलब्ध कराना।

About Author

Administrator

मुख्य संवाददाता

Related Articles

`
Get in touch

News India Rights

Phone: +91 9958712797

Email: newsindiarights@gmail.com

Connect with Facebook