सेंटा क्लॉज ने दिया स्वच्छता का संदेश, निगम तथा NGO ने मिलकर स्लम एरिया में आयोजित किया क्रिसमस डे कार्यक्रम
— Monday, 25th December 2023गाजियाबाद नगर निगम द्वारा क्रिसमस डे के अवसर पर सेंटा बनाया गया, जिसके माध्यम से मलिन बस्ती क्षेत्र में जाकर स्वच्छता का संदेश दिया गया नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के नेतृत्व में शहर में लगातार हर अवसर पर शहर वासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है, नगर आयुक्त के निर्देश अनुसार गाजियाबाद नगर निगम स्वच्छता विभाग की टीम तथा एनजीओ ने मिलकर कवि नगर क्षेत्र में क्रिसमस डे कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें स्लम एरिया मे रहने वाले छोटे-छोटे बच्चों के लिए उपहार भी दिएl
नगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि शहर में क्रिसमस डे के अवसर पर स्वच्छता के लिए जन जागरूकता अभियान अलग तरीके से चलाया गया जिसमें स्वास्थ्य विभाग टीम ने सेन्टा क्लाज बनकर, शहर वासियों को सफाई के प्रति जागरूक किया कवि नगर ज़ोन के विवेकानंद नगर वार्ड संख्या 65 में मालिन क्षेत्र में टीम द्वारा एनजीओ के पदाधिकारी के साथ मिलकर कार्यक्रम किया, कार्यक्रम मे RRR योजना के अंतर्गत वस्तुओं का वितरण भी किया गया तथा प्रतिबंधित प्लास्टिक का बहिष्कार करने के लिए अपील भी की गईl
सांची फाउंडेशन के पदाधिकारी ने भी मिलकर गाजियाबाद नगर निगम का सहयोग किया ऐसी वस्तुएं जो अनुपयोगी हैं उन वस्तुओं को कूड़े में ना डालकर मलिन बस्तियों में रहने वाले बच्चों को वितरित किया वह वस्तुएं उन बच्चों के लिए वहां रहने वाले निवासियों के लिए उपयोगी रही गाजियाबाद नगर निगम लगातार विशेष कार्य कर रहा है जो की सराहनीय हैl