संभव में प्राप्त हुए 22 संदर्भ, नगर आयुक्त ने त्वरित कार्यवाही के दिये निर्देश, कई क्षेत्रीय पार्षदों ने विकास कार्यों पर की चर्चा
— Tuesday, 29th August 2023गाजियाबाद नगर निगम मुख्यालय पर संभव जनसुनवाई का आयोजन किया गया जिसके क्रम में आगंतुकों की समस्याओं के समाधान हेतु कार्यवाही संबंधित अधिकारियों की गई, नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ द्वारा प्राप्त संदर्भों पर त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए गएl
संभव जनसुनवाई में कई क्षेत्रीय पार्षदों द्वारा अपने क्षेत्र की समस्याओं के बारे में चर्चा की गई जिसमें मुख्य रूप से जल आपूर्ति को सुदृढ़ करने के लिए संबंधित अधिकारी को कहा गया, नगर आयुक्त महोदय द्वारा महाप्रबंधक जल को जल आपूर्ति की व्यवस्था बेहतर करने की कड़े निर्देश दिए गए, संबंधित टीम को मौके पर बुलाकर कार्यवाही करने के लिए कहा गयाl
संभव जनसुनवाई में कवि नगर, बजरिया, सेक्टर 23 संजय नगर, केला भट्टा, भोपुरा व अन्य क्षेत्रों से आए हुए आगुंतको की समस्याओं को सुना, मौके पर अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव समस्त विभागीय अधिकारी गण उपस्थित रहे, जिनके द्वारा प्राप्त शिकायतों पर कार्यवाही कराई गईl