सफाई मित्र शहर की स्वच्छता का रखते हैं ध्यान, नगर आयुक्त ने चलाया सफाई मित्र सेल्फी अभियान
— Thursday, 13th April 2023डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती महोत्सव के क्रम में नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ द्वारा सफाई मित्रों के सम्मान को बढ़ाते हुए उनके साथ सेल्फी लेकर सफाई मित्र सेल्फी अभियान की शुरुआत की है, साथ ही शहर वासियों से भी सफाई मित्रों को सम्मानित करते हुए सेल्फी लेने के लिए अपील की है, इस प्रकार सफाई मित्रों के साथ सेल्फी लेने से स्वच्छता के प्रति ना केवल सफाई मित्रों का मनोबल बढ़ेगा बल्कि शहर वासियों में भी जागरूकता आएगीl
प्रातः भ्रमण के दौरान नगर आयुक्त महोदय द्वारा मोहन नगर जोन की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया जिस के क्रम में वहां सफाई कर रहे सफाई मित्रों से वार्ता करते हुए उनके स्वास्थ्य का हाल जाना साथ ही उनके साथ सेल्फी लेते हुए उनका मनोबल बढ़ाया, इसी के साथ साथ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथिलेश, अन्य अधिकारियों ने भी सफाई मित्रों को उत्साहित किया तथा उनके साथ सेल्फी लीl
सफाई मित्र शहर की स्वच्छता का ध्यान रखते हैं गंदगी को दूर करने में सबसे अहम भूमिका सफाई मित्र निभाते हैं, जहां भी जिस गली में, जिस मोहल्ले में, जिस मुख्य मार्ग पर सफाई मित्र सफाई कर रहे हो उनके साथ सफाई में सहयोग करते हुए एक सेल्फी लेकर उनका सम्मान करते हुए स्वच्छता के प्रति उनका मनोबल बढ़ाने हेतु सफाई मित्र सेल्फी अभियान चलाया गया हैl जिसके लिए शहर के गणमान्य नागरिकों से भी सेल्फी विद सफाई मित्र अभियान में सहयोग करने की अपील की गई हैl
निरीक्षण के दौरान मोहन नगर जोन के मुख्य मार्गों के साथ-साथ अंतरिक गलियों का भी जायजा लिया गया मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम से सीएफएफआई पवन, सुपरवाइजर व अन्य उपस्थित रहेl