एस.डी.जी.आई. ग्लोबल यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों को कृष्णा लैंडी रेंजो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड मे मिला प्लेसमेंट
— Friday, 13th December 2024एस.डी.जी.आई. ग्लोबल यूनिवर्सिटी में 13 दिसम्बर 2024 को प्रसिद्ध कृष्णा लैंडी रेंजो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया।
इस ड्राइव में डिप्लोमा इंजीनियरिंग (मेकेनिकल, इलेक्ट्रिकल,) के विद्यार्थियों ने भाग लिया। ड्राइव का आरंभ कंपनी प्रोफाईल अथवा जॉब डिस्क्रिप्शन के बारे मे कंपनी के अधिकारीयों द्वारा बताकर किया गया! इस ड्राइव मे लिखित परीक्षा, एवम पर्सनल इंटरव्यू के माध्यम से 22 विद्यार्थियों का चयन कंपनी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर सुन्दर दीप ग्रुप के चेयरमैन श्री महेंद्र अग्रवाल, अध्यक्ष सुंदरदीप समूह, श्री अखिल अग्रवाल, उपाध्यक्ष सुंदरदीप समूह, एस.डी.जी.आई. ग्लोबल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर (आई/सी) प्रो0 (डॉ0) प्रसेंनजीत कुमार, रजिस्ट्रार श्री पीयूष श्रीवास्तव, आई.जी. पुलिस (से0नि0), श्री अमित भारद्वाज, निदेशक (ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट), प्रिंसिपल श्री निखिल निगम तथा सभी कॉलेजों के निदेशक, विभागाध्यक्ष, और फैकल्टी सदस्यों द्वारा चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी गई और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।