विजयनगर में फाइव स्टार होटल के शेफ से लूट, धमकी देकर मांगा पेटीएम का पासवर्ड
— Tuesday, 31st January 2023गाजियाबाद के विजयनगर इलाके में बदमाश ऑटो चालक और यात्री बनकर घूम रहे हैं. आगरा के एक पांच सितारा होटल में काम करने वाले शेफ ललित कुमार को फ्लाईओवर के नीचे ले जाकर बदमाशों ने लूट लिया. बदमाशों ने रसोइया से मोबाइल, कैश लूट लिया और पेटीएम का पासवर्ड बताकर डरा धमका कर फरार हो गए। क्रासिंग रिपब्लिक के महाराणा विहार निवासी ललित कुमार आगरा के ओबेरॉय अमर विलास होटल में शेफ हैं। ललित का कहना है कि 29 जनवरी को बस से गाजियाबाद के लिए निकले। रात साढ़े 10 बजे नोएडा बस से उतरा और यहां से फिर ऑटो से सेक्टर-62 आया। सेक्टर-62 से उन्होंने घर जाने के लिए फिर दूसरा ऑटो पकड़ा।
उनका कहना है कि उस ऑटो में पहले से ही कई यात्री बैठे हुए थे। उसमें बैठते ही कुछ दूर चलने के बाद ऑटो चालक ऑटो को दूसरी दिशा में लेकर विजयनगर इलाके में एक फ्लाईओवर के नीचे ले गया. वहां ऑटो चालक और ऑटो में बैठे यात्रियों ने उन्हें लूट लिया। बदमाशों ने उसका मोबाइल फोन, 14,800 रुपये, हेडफोन और चार्जर लूट लिया। इसके बाद बदमाशों ने उससे पेटीएम का पासवर्ड भी ले लिया और उसे वहीं छोड़कर फरार हो गए। मामले में उन्होंने विजयनगर थाने में मामला दर्ज कराया है। एसीपी नगर अंशु जैन का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। बदमाशों का पता लगाने के लिए टीम गठित कर दी गई है।