दो माह से खुदी पड़ी सड़क, लोग परेसान
— Monday, 1st March 2021गांव हसनपुर लुहारी के लोग दो माह से खुदी सड़क के कारण मुसीबतों का सामना कर रहे हैं, लेकिन समस्या के समाधान पर ध्यान नहीं दिया जा रहा। गांव का मुख्य मार्ग जर्जर हालत में पड़ा है, जहां आए दिन हादसे हो रहे हैं।
दो माह पूर्व जल निगम ने पानी की नई लाइन डालने के लिए बाजार से बस स्टैंड आने वाले गांव के मुख्य मार्ग की खुदाई की थी। तब लोगों को आश्वासन दिया गया था कि एक सप्ताह में लाइन डालकर सड़क को दुरुस्त कर दिया जाएगा, लेकिन दो माह बीतने के बाद भी सड़क की कोई सुध लेने वाला नहीं है।
आलम ये है कि गड्ढे खुदने से बाजार में पानी की आपूर्ति ठप पड़ी है जबकि गांव का मुख्य मार्ग क्षतिग्रस्त होने से लोगों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
गड्ढों की चपेट में आए दिन लोग चोटिल हो रहे हैं।
बोले ग्रामीण...
हम लोग यहां पिछले दो महीने से परेशानी झेल रहे हैं, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। हर दिन कई लोग गड्ढों के कारण गिरकर घायल हो रहे हैं।
चार दिन पहले घर के आगे पाइप लाइन फट गई। पहले तो हम गड्ढों से परेशान थे, ऊपर से पाइप लाइन फटने से पानी की आपूर्ति ठप हो गई।
सड़क की मरम्मत के संबंध में कई बार शिकायत की जा चुकी है। हर बार अधिकारी जल्द करवाई का आश्वासन देते हैं लेकिन समस्या बरकरार है।