दो माह से खुदी पड़ी सड़क, लोग परेसान

गांव हसनपुर लुहारी के लोग दो माह से खुदी सड़क के कारण मुसीबतों का सामना कर रहे हैं, लेकिन समस्या के समाधान पर ध्यान नहीं दिया जा रहा। गांव का मुख्य मार्ग जर्जर हालत में पड़ा है, जहां आए दिन हादसे हो रहे हैं।
दो माह पूर्व जल निगम ने पानी की नई लाइन डालने के लिए बाजार से बस स्टैंड आने वाले गांव के मुख्य मार्ग की खुदाई की थी। तब लोगों को आश्वासन दिया गया था कि एक सप्ताह में लाइन डालकर सड़क को दुरुस्त कर दिया जाएगा, लेकिन दो माह बीतने के बाद भी सड़क की कोई सुध लेने वाला नहीं है। 

आलम ये है कि गड्ढे खुदने से बाजार में पानी की आपूर्ति ठप पड़ी है जबकि गांव का मुख्य मार्ग क्षतिग्रस्त होने से लोगों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
गड्ढों की चपेट में आए दिन लोग चोटिल हो रहे हैं।

बोले ग्रामीण...

हम लोग यहां पिछले दो महीने से परेशानी झेल रहे हैं, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। हर दिन कई लोग गड्ढों के कारण गिरकर घायल हो रहे हैं।

चार दिन पहले घर के आगे पाइप लाइन फट गई। पहले तो हम गड्ढों से परेशान थे, ऊपर से पाइप लाइन फटने से पानी की आपूर्ति ठप हो गई।

सड़क की मरम्मत के संबंध में कई बार शिकायत की जा चुकी है। हर बार अधिकारी जल्द करवाई का आश्वासन देते हैं लेकिन समस्या बरकरार है।

About Author

News India Rights Reporter

संवाददाता

Related Articles

`
Get in touch

News India Rights

Phone: +91 9958712797

Email: newsindiarights@gmail.com

Connect with Facebook