उगता सूरज फाउंडेशन ने किया मेगा निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित।
— Monday, 8th March 2021गाज़ियाबाद। आपातकालीन परिस्थिति में लोगों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत उगता सूरज फाउंडेशन ने विजयनगर की माता कॉलोनी में एक मेगा चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों लोगों की निशुल्क जांच के बाद दवाई भी बांटी गई। कैंप में ब्लड प्रेशर, शुगर, के अलावा दांतों से जुड़ी बीमारियों की भी जांच वरिष्ठ डॉक्टर्स द्वारा की गई। जिसमें कॉलोनी के अलावा दूरदराज इलाके के लोगों ने भी अपनी जांच करायी। शिविर में वरिष्ठ डॉक्टर सी डी भाटिया और डॉ केशव कामत ने बीमार लोगों का परीक्षण कर उन्हें दवाई वितरित की।
सुबह 10 बजे से शुरू हुआ जांच शिविर देर शाम तक जारी रहा। सभी को प्रशिक्षित फिजीशियन डॉक्टर्स द्वारा सभी तरह की बीमारियों की जांच कर दवाई दी गई। संस्था महिला उत्थान और बच्चों की शिक्षा के लिए लंबे समय से कार्य कर रही है। इसके अलावा संस्था ने किसी को भी मेडिकल इमर्जेंसी के लिए क्राउड फंडिंग के जरिए सहायता प्रदान करने की दिशा में भी एक क्रांतिकारी पहल की है।
जिससे ऐसे लोगों को मदद मिल सकेगी जो आर्थिक कारणों से अपना अच्छा ईलाज नहीं करवा पा रहे हैं। संस्था का उद्देश्य एक स्वस्थ और सबल समाज की स्थापना करना है जिसके लिये उगता सूरज फाउंडेशन के सभी सदस्य लगातार प्रयासरत हैं। अभी तक संस्था ने गाज़ियाबाद के अलग अलग इलाकों में चिकित्सा शिविर आयोजित किए हैं, और इसके अलावा गरीबों को कपड़े तथा खाने की सामाग्री वितरित करने के कार्यक्रम किए गए हैं। आज आयोजित हुए शिविर में प्रदीप सक्सेना, निशांत पंडित, इरफान अहमद खान, वैभव सक्सेना, प्रतीक्षा सक्सेना, साईमा खान, शैवी सक्सेना, मुकेश सारस्वत का विशेष योगदान रहा।