राष्ट्रवादी जनसत्ता दल की समीक्षा बैठक सम्पन्न ! डॉ बीपी त्यागी

महासचिव रास्ट्रवादी जनसत्ता दल 
राष्ट्रवादी जनसत्ता दल की बैठक आज दिनांक 9/3/24 को होटल कृष्णा सागर राजनगर में संपन्न हो गई ।इस में राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक त्यागी  व उत्तर प्रदेश महासचिव डॉ बीपी त्यागी रहे ।श्री नरेंद्र त्यागी संस्थापक सदस्य , सभी जिलो के अध्यक्ष उपस्थित रहे ,उसके साथ साथ सभी ज़िलों अध्यक्ष अपने कार्य कर्ताओं व सभी विंग के अध्यक्षों के साथ उपस्थित हुए ।सबने अपने अपने कार्यक्षेत्र में ज़मीनी लेवल पर हो रहे कार्य के बारे में बताया ।कार्यकर्ता बंधुओं में जोश भर कर जीत का मंत्र दिया गया।

पत्रकार बंधुओं को पश्चिम यूपी की 19 सीटों पर अपने प्रतिनिधि उतारने का निर्णय को बताया    गया।
आने वाले चुनाओ के लिये 
गाँव -गाँव में रास्ट्रवादी जनसत्ता दल की चौपाल  व फर्स्ट ऐड हेल्थ सेंटर बनाने का निर्णय लिया गया ।
817 गाँव में प्रभारी व सहप्रभारी बनाये गये जो गाँव स्तर पर कार्य में लग गये है ।
एक ज़िले में 13 प्रकोष्ठ बनाये गये जो 
ज़िला अध्यक्ष ,व निम्न प्रकोष्ठ के अधयक्ष रहे 
महिला मोर्चा,किसान मोर्चा,अधिवक्ता मोर्चा,छात्र मोर्चा , युवा मोर्चा,चिकित्सा प्रकोष्ठ ,मज़दूर मोर्चा ,सांस्कृतिक मोर्चा ,एससी/एसटी ,अल्पसंख्यक मोर्चा व व्यापार संघ ख़ास है । 
पश्चिमी यूपी में 19 जिलो की कार्यक़ारिणी , विधान सभा कार्य क़ारिणी ,ब्लॉक कार्यकारिणी ,बूथ कार्यकारिणी ,गाँव प्रभारी व सह प्रभारी , सभी की समीक्षा अगले चुनाओ को ध्यान में रखकर की गई । उससे अलग त्यागी भूमिहार समाज की 3670 शाखाओ को भी चुनाओ की तैयारी के लिये जोड़ा गया ।
राजपाल सिंह गौतम 
क्षेत्रीय अध्यक्ष राष्ट्रवादी जनसत्ता दल एससीएसटी मोर्चा नियुक्ति की गई 
श्री इस्लामुद्दीन (दादरी ) को अल्प संख्यक समाज का छेत्रीय अध्यक्ष रास्ट्र वादी जनसत्ता दल बनाया गया ।
वीरेंद्र सिंह गौतम को ख़रख़ोदा विधान सभा का अध्यक्ष बनाया गया ।
एडवोकेट विवेक त्यागी को अधिवक्ता प्रकोष्ठ रास्ट्र वादी जनसत्ता दल ग़ाज़ियाबाद का अध्यक्ष बनाया गया ।
श्री विवेक त्यागी कौशाम्भी को साहिबाबाद विधान सभा का अध्यक्ष  बनाया गया ।
सभी नियुक्तियाँ सेंट्रल कमेटी व प्रदेश कमेटी के समक्ष की गई ।

About Author

Administrator

मुख्य संवाददाता

Related Articles

`
Get in touch

News India Rights

Phone: +91 9958712797

Email: newsindiarights@gmail.com

Connect with Facebook