प्राइवेट फोटो वायरल करने पर पति व चाचा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
— Saturday, 12th February 2022गाज़ियाबाद। पति ने अपने चाचा के माध्यम से कविनगर क्षेत्र निवासी एक महिला की निजी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। यह जानने पर महिला मानसिक तनाव का सामना कर रही है। पीड़िता ने मामले की शिकायत एसएसपी से की। एसएसपी के आदेश पर कविनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पीड़िता का कहना है कि उसकी शादी साल 2019 में मेरठ निवासी एक युवक से हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद ससुराल वाले उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। इस मामले की शिकायत भी की गई थी, लेकिन बाद में समझौता हो गया। समझौता होने के बाद भी पति उसके साथ मारपीट करता था। पति से विवाद के चलते वह पिछले साल से मायके में रह रही है। आरोप है कि उसे बदनाम करने के लिए उसके पति ने बुलंदशहर निवासी अपने चाचा को मेरी निजी तस्वीरें मुहैया कराईं, जो 29 जनवरी को उसके पति के चाचा के मोबाइल फोन से सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। पीड़िता का कहना है कि उसका पति दूसरे लोगों से भी फोटो वायरल कर सकता है. ऐसे में पीड़िता आरोपी पति और पति के चाचा के खिलाफ मामला थाने में दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है।