
शहीदों को याद करते हुए निगम ने शहर में आयोजित किए अनेको कार्यक्रम, महापौर ने निगम अधिकारियों सहित राष्ट्रपिता को दी श्रद्धांजलि
— Tuesday, 30th January 2024नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के निर्देश अनुसार शहर में शहीद दिवस के अवसर पर अनेको कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें पांचो जोन में शहीदों की प्रतिमाओं को माल्या अर्पण किया गया तथा विशेष सफाई अभियान चलाया गया, गाजियाबाद नगर निगम मुख्यालय में भी महात्मा गांधी जी की प्रतिमा को पुष्प माला अर्पित करते हुए उनके बलिदानों को याद किया गया, गाजियाबाद नगर निगम अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, पार्षदों, सामाजिक संस्थाओं ने भी प्रतिभाग कियाl
महापौर सुनीता दयाल द्वारा गाजियाबाद नगर निगम मुख्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की तथा उनको नमन किया साथ में अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव उद्यान प्रभारी डॉक्टर अनुज महाप्रबंधक जल व अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे, इसी क्रम को आगे बढ़ते हुए मोहन नगर, वसुंधरा, कवि नगर, सिटी तथा विजयनगर में भी शहीद दिवस मनाया गया पार्षदों द्वारा शाहिद स्थलों पर उपस्थित होकर सफाई अभियान भी चलाया गया तथा शहर को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया गयाl
नवयुग मार्केट शहीद स्थल, मोहन नगर शहीद स्थल, वसुंधरा चौधरी चरण सिंह चौक व अन्य स्थानों पर एसबीएम टीम द्वारा विशेष सहयोग किया गया पार्षद कुलदीप त्यागी पार्षद सत्येंद्र चौधरी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे शहर में सफाई मित्रों ने शहीद स्थलों पर विशेष सफाई अभियान चलाया गयाl