
रक्षा सम्पदा की जमीन पर होने वाले पौधरोपण अभियान को लेकर विधायक संजीव शर्मा से मिलीं क्षेत्रीय वन अधिकारी नीमी कुचिया
— Monday, 16th June 2025रक्षा सम्पदा की जमीन पर होने वाले पौधरोपण अभियान को लेकर विधायक संजीव शर्मा से मिलीं क्षेत्रीय वन अधिकारी नीमी कुचिया
विधायक संजीव शर्मा द्वारा कब्जा मुक्त कराई गई रक्षा सम्पदा की जमीन में 17 हेक्टेयर जमीन पर 81250 पौधे लगाए जाएंगे
गाजियाबादः
विजयनगर में रक्षा सम्पदा की जमीन पर वर्षाे से अवैध कब्जा हो रहा था। शहर विधायक संजीव शर्मा ने इस अवैध कब्जे को हटवाकर रक्षा सम्पदा विभाग की 161.5116 एकड जमीन को कब्जा मुक्त कराया था। 17 हेक्टयेर जमीन खाली कराई थी। इसके लिए शहर की जनता ने विधायक संजीव शर्मा का आभार भी जताया था क्योंकि जमीन पर असामाजिक तत्वों ने कब्जा कर रखा था और उससे लाईनपार क्षेत्र ही नहीं पूरे शहर में अपराध बढ रहे थे। विधायक संजीव शर्मा के प्रयासों से कब्जा मुक्त 161.5116 एकड जमीन में से 17 हेक्टेयर जमीन पर अब पौधरोपण अभियान चलाया जाएगा जिससे शहर में प्रदूषण की समस्या भी दूर होगी। विधायक संजीव शर्मा के मीडिया सलाहकार अजय चोपड़ा ने बताया कि पौधरोपण अभियान को लेकर सोमवार को क्षेत्रीय वन अधिकारी गाजियाबाद रेंज नीमी कुचिया विधायक संजीव शर्मा से उनके निवास पर मिली और पौधरोपण अभियान को लेकर चर्चा की। वन विभाग जमीन पर 81250 पौधे लगाएगा और यह कार्य जुलाई माह से प्रारंभ हो जाएगा। शीशम, पीपल, नीम, जामुन, पिलखन, सहजन आदि के पौधे लगाए जाएंगे ताकि शहर का पर्यावरण स्वच्छ व शुद्ध रहे। कुछ जमीन पर नगर निगम की ओर से भी पौधे लगाए जाएंगे।