जिले में परम्परागत तरीके के साथ मनाया गया रक्षाबंधन का पर्व
— Thursday, 31st August 2023जिलेभर में गुरुवार को रक्षाबंधन का पर्व पारम्परिक रीति-रिवाजों के अनुसार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बहनों ने भाईयों की कलाई पर राखी बांधी और उनका मुंह मीठा कराया। भाईयों ने भी नेक के तौर पर अपनी बहनों को पैसे व गिफ्ट आइटम दिये और उनकी रक्षा करने का संकल्प लिया। फूलों का तारों का सबका कहना है, एक हजारों में मेरी बहना है, सारी उम्र हमें संग जीना है। जी हां, भाई-बहन के अटूट प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन के पर्व पर आईपीएस आंचल चौहान ने अपने भाई बलवान चौहान की कलाई पर राखी बांधी। उन्हें रोली-चावल का तिलक किया और उनकी लम्बी आयु होने की कामना की। वही भाईयों ने भी बहनों को अपनी हैसियत के अनुसार पैसे दिये और उनकी रक्षा करने का वचन दिया। कुछ भाईयों ने अपनी बहनों को चॉकलेट व अन्य गिफ्ट आइटम भेंट किये। वही इस दिन को यादगार बनाने के लिए कुछ भाई ऐसे भी थे, जिन्होंने अपनी बहनों को मोबाइल देकर रक्षाबंधन का सेलीब्रेट किया। आईपीएस आंचल चौहान ने अपने भाई बलवान चौहान को राखी बांधी और उनका मुंह मीठा कराकर उनकी लंबी आयु होने की कामना की। राखियां खरीदने के लिए दुकानों पर बहनों की भीड़ लगी रही।