राकेश टिकैत ने कहा किसानों के घर वापसी की फैलाई जा रही झूठी अफ़वाह
— Tuesday, 30th November 2021संसद में कृषि कानून को निरस्तीकरण की मंजूरी मिलने के बाद अब किसानों का आंदोलन खत्म होने की उम्मीद जताई जा रही थी. साथ ही किसान घर भी लौटेंगे। जाम से परेशान आम जनता भी चाहती है कि अब किसानों का आंदोलन खत्म हो जाए.
वहीं, भारतीय किसान संघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने मंगलवार को कहा कि किसानों के घर लौटने की अफवाह फैलाई जा रही है. कोई भी किसान एमएसपी और किसानों के खिलाफ केस वापस लिए बिना यहां से नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि 4 दिसंबर को हमारी बैठक है. जब तक एमएसपी पर कानून नहीं बनता और किसानों के खिलाफ दर्ज मुकदमे वापस नहीं लिए जाते, कोई भी किसान यहां से नहीं हटेगा. मांगें पूरी होने के बाद ही हम यहां से निकलेंगे।
इस कारण तीनों कृषि कानूनों के निरस्त होने के बाद भी गाजीपुर, सिंघू, शाहजहांपुर और टिकरी सीमा पर किसानों का आंदोलन जारी है. हालांकि, पहले संकेत थे कि कृषि अधिनियम के निरस्त होने के बाद हड़ताल समाप्त हो जाएगी और किसान अपने घर वापस चले जाएंगे। सोमवार को आंदोलनकारियों द्वारा टिकरी सीमा पर कई जगहों से टेंट भी हटा दिए गए.