संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक में बोले राकेश टिकैत- सरकार से लेंगे हिसाब
— Wednesday, 8th December 2021MSP पर गारंटी कानून बनाने के सवाल पर किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि वह सरकार से पूरा हिसाब लेंगे. पत्रकारों से बात करते हुए कहा की सरकार को कुछ सुझाव दिए जा चुके हैं और अब बस सरकार के जवाब का इंतजार है। राकेश टिकैत ने ये भी कहा कि सरकार अब पत्रों का आदान-प्रदान कर रही है। स्पष्ट रूप से बातचीत करने के लिए नहीं कहा जा रहा है। उन्होंने सरकार को कड़ा संदेश दिया कि अगर इस माहौल में किसान गुस्सा हो गया तो स्थिति बदल सकती है.
MSP की कमेटी बनाने के विभिन्न नामों पर राकेश टिकैत ने कहा कि अभी तक किसी का नाम नहीं लिया गया है. किसान आंदोलन खत्म होने वाले सवाल पर टिकैत ने कहा की इस बार किसान अपना पूरा हिसाब-किताब सरकार के साथ करके ही घर जाएगा. जबकि ट्रैक्टरों पर लगे 10 साल के प्रतिबंध को हटाने और अन्य मुद्दों पर सरकार से बातचीत नहीं हो पाई है. आंदोलन में किसानों के खिलाफ दर्ज हुए मामले के सवाल पर राकेश टिकैत ने कहा कि इस मामले पर सरकार से चर्चा की जाएगी. उन्होंने स्पष्ट किया कि बुधवार को संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक में आगे के फैसले लिए जाएंगे। इसमें सरकार की ओर से भेजे गए पत्र पर भी चर्चा होगी.