राकेश टिकैत : कृषि कानून की वापसी को लेकर किसानो का धरना, विपक्ष इस पर संसद में चर्चा करे
— Thursday, 22nd July 2021कृषि कानूनों को वापस लेने सहित उसकी तीन मुख्य मांगों को लेकर आठ महीने से दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे किसान आज जंतर-मंतर पर धरना देने पहुंचे हैं. पुलिस की निगरानी में 200 किसानों को सिंघू सीमा से जंतर मंतर लाया गया, जहां वे कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं.
इसके तहत भारतीय किसान संघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने गुरुवार सुबह 'किसान संसद' के लिए रवाना होने से पहले कहा, 'संसद के बाहर धरना, एमएसपी पर कानून बनाने की मांग और 3 कानूनों को वापस लेने की बात कहि '.
राकेश टिकैत से जब विपक्ष की भूमिका के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, संसद में चर्चा के दौरान विपक्षी विधायक बाहर न जाएं, बल्कि सदन के अंदर बैठकर अपनी बात मजबूती से कहें.
तीन कृषि कानूनों को लेकर आज संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में सिंघू सीमा से पांच बसों में 200 किसान संसद भवन पहुंचे हैं. बीकेयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत दो अन्य लोगों के साथ यूपी गेट से अग्रिम पंक्ति में शामिल होने के लिए रवाना हुए हैं। किसानों का एक दल सिंघू सीमा से सुबह नौ बजे धरना प्रदर्शन के लिए निकला था। वहीं, यूपी गेट स्थित आंदोलन स्थल पर बुधवार को कर्नाटक किसान शहीद दिवस मनाया गया। इस बीच किसानों ने आंदोलन को तेज करने की रणनीति बनाई।