आरडब्ल्यूए ने कोरोना से बचाव के लिए बरती सख्ती, बाहरी लोगों के प्रवेश पर लगाई रोक।
— Monday, 26th April 2021गाजियाबाद। कोरोना काल में लोगों को सुरक्षित रखने के लिए थाना विजय नगर क्षेत्र में क्रॉसिंग रिपब्लिक सुपरटेक लिविंगस्टग
की आरडब्ल्यूए अब और अधिक सख्ती बरतने लगी है।
सोसायटी में बाहरी लोगों के आने से लेकर सोसायटी स्टाफ के लिए भी तमाम पाबंदिया लगा दी है। सोसायटी के एओए अपने स्तर से कोरोना से जंग में जीत के प्रयास में जुटी है।
एओए पदाधिकारियों द्वारा लगातार सोसायटी में सख्ती बरती जा रही है।
जागरूकता मुहिम चलाने के साथ ही अब थर्मल स्क्रीनिंग के साथ ही सैनिटाइजेशन की शुरुआत कर दी है।
क्रॉसिंग रिपब्लिक की अधिकतर आरडब्ल्यूए ने सोसायटी रेजिडेंट्स से अपील की है कि कुछ दिनों के लिए लोग मेहमानों को अपने घर पर न बुलाएं।
इसके साथ ही बेवजह घर से बाहर निकलने और बिना मास्क के सोसायटी परिसर में घूमने पर पाबंदी लगा दी है।
क्रॉसिंग रिपब्लिक सुपरटेक लिविंगस्टग सोसायटी आरडब्ल्यूए ने ऐसी मेड पर भी पाबंदी लगा दी है ।
जो एक से अधिक घरों में काम करती हैं।
आरडब्ल्यूए ने लोगों से अपील की है कि वह जिस मेड को अपने घर बुला रहे हैं इस बात की जानकारी रखें कि वह किन और घरों में जा रही है और उस घर में कोई कोरोना पॉजिटिव तो नहीं। ऐसे लोगों से भी अपील की जा रही है जो घरों में आइसोलेट हैं वह मेड को फिलहाल छुट्टी दे दें। आरडब्ल्यूए पदाधिकारी सोमेश त्यागी ने बताया कि सोसायटी को संक्रमण की चपेट से बचाने के लिए यह फैसला लिया गया है। वही त्यागी का कहना है कि सोसायटी को बाहरी लोगों के आगमन से सुरक्षित रखा जाए।