आरएसएस कार्यकर्ता रूमान मलिक ने फैक्ट्री में काम रोक कर हॉस्पिटल को दान किये 40 ऑक्सीजन सिलेंडर।
— Saturday, 24th April 2021पूरे देश में कोरोना की दूसरी लहर के बीच लोग जिंदगी से जंग हार रहे हैं। ऑक्सीजन जैसी बेसिक मेडिकल सुविधा ना मिल पाने के कारण ज्यादातर लोग घुट घुट कर वक्त से पहले खत्म हो रहे हैं। ऑक्सीजन की कमी देश के दूरदराज के इलाकों के साथ ही दिल्ली एनसीआर में भी लोगों की ज़िन्दगी निकल रही है। गाजियाबाद में भी हालात रोजाना बद से बदतर होते जा रहे हैं। सरकारी अस्पताल हो या छोटे-बड़े प्राइवेट हॉस्पिटल हर जगह ऑक्सीजन की भारी कमी है। कई छोटे अस्पताल तो ऑक्सीजन की कमी के चलते गंभीर हालत में ही पेशेंट को डिस्चार्ज करने पर मजबूर हैं। ऐसी सूरत में कुछ सामाजिक संगठन और सामाजिक कार्यकर्ता देवदूत बनकर सामने आए हैं। ऐसे ही एक शख्स का नाम है रूमान मलिक। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े महज़ 22 साल के रोमान मलिक स्टील प्लांट के मालिक कैला भट्टा निवासी साबिर मलिक के बेटे हैं । रूमान ने गाजियाबाद में ऑक्सीजन की भारी किल्लत को देखते हुए अपनी इंडस्ट्री के काम को रोक दिया है और उसमें इस्तेमाल होने वाली ऑक्सीजन को जरूरतमंद हॉस्पिटल्स को डोनेट कर रहे हैं। पिछले 3 दिनों में रूमान और उनके पिता 40 बड़े सिलेंडर हॉस्पिटल को डोनेट कर चुके हैं। रूमान मलिक का कहना है कि लोगों की ज़िंदगियाँ बचाना ज़्यादा ज़रूरी है। जहां लोग ऑक्सीजन से मर रहे हो वहां इन्हें इंडस्ट्री चलाने के लिए जला देना मानवता के खिलाफ है। रोमान के पिता साबिर मलिक ने बेटे के इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि इंसानियत हम सबका पहला मज़हब होना चाहिए। उन्होंने कहा कि फैक्टरी बन्द होने से प्रतिदिन लाखों रुपये का नुकसान हो रहा है लेकिन अगर ये ऑक्सीजन सिलेंडर एक भी ज़िंदगी बचाने में क़ामयाब रहे तो तमाम नुकसान की भरपाई हो जाएगी। उन्होंने कहा कि वे और भी ऑक्सीजन सिलेंडर का इंतज़ाम कर रहे हैं।