जन सहभागिता शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में बहुत जरूरी- नगर आयुक्त
— Friday, 13th December 2024नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के नेतृत्व में दीपावली महापर्व पर गाजियाबाद नगर निगम सीमा अंतर्गत प्रकाश व्यवस्था सुदृढ़ करने के साथ-साथ शहर को सुंदर लाइटिंग से सजाया भी गया, जिसमें न केवल लाइटिंग पोल पर तिरंगे की लाइट लगाई गई बल्कि मुख्य मार्गों पर नई-नई आकृतियों के लाइट बोर्ड भी लगाए गए, व्यापारियों द्वारा भी निगम का सहयोग करते हुए बाजारों को सुंदर स्वच्छ और आकर्षक लाइटों से प्रकाशित बनाया गया जिसके लिए नगर निगम द्वारा सर्वोच्च बाजारों को चिन्हित करते हुए उनको पुरस्कृत किया गया नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा सभी संबंधित को प्रशस्ति पत्र दिए गएl
अपर नगर आयुक्त अवनींद्र कुमार द्वारा बताया गया कि गाजियाबाद नगर निगम द्वारा जन सहभागिता सुनिश्चित करते हुए शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए दीपावली महापर्व पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बाजारों को जोड़ते हुए शहर को स्वच्छ सुंदर के साथ-साथ प्रकाश युक्त बनाया गया आयोजित प्रतियोगिता में लगभग गाजियाबाद नगर निगम के 20 व्यापार मंडलों ने प्रतिभा किया जिसमें से सात सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले व्यापार मंडलों को पुरस्कृत किया गया इन बाजारों में प्रकाश व्यवस्था बेहतर पाई गई तथा आवागमन भी सरल रहा नियमित साफ-सफाई का भी व्यापारियों द्वारा ध्यान रखा गया तथा अवैध अतिक्रमण से मुक्त बाजार रहे नगर आयुक्त महोदय द्वारा व्यापारियों को गाजियाबाद नगर निगम मुख्यालय में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गयाl
गाजियाबाद नगर निगम द्वारा आयोजित दीपावली प्रतियोगिता में सिटी ज़ोन अंतर्गत तुराब नगर व्यापार मंडल से सुभाष छाबड़ा, अंबेडकर रोड व्यापार मंडल से गौरव गर्ग, चोपला दिल्ली गेट व्यापार मंडल से विनय सिंघल, वसुंधरा जोन अंतर्गत वैशाली उद्योग व्यापार मंडल से संजय रस्तोगी व प्रहलाद दुआ, मोहन नगर जोन अंतर्गत साहिबाबाद व्यापार मंडल से प्रवीण भाटी, कवि नगर जोन अंतर्गत शास्त्री नगर व्यापार मंडल से सुधीर सिंह चौधरी विजयनगर जोन अंतर्गत प्रताप विहार व्यापार मंडल से पवन शर्मा को पुरस्कृत किया गया इसके साथ-साथ गाजियाबाद नगर निगम प्रकाश विभाग टीम तथा स्वच्छ भारत मिशन टीम के विशेष सहयोग पर प्रशस्ति पत्र दिए गएl
गाजियाबाद नगर आयुक्त द्वारा व्यापारियों से निगम का सहयोग लगातार करते रहने की अपील की गई अवैध अतिक्रमण के लिए चल रहे अभियान, पॉलिथीन मुक्त अभियान तथा शहर की स्वच्छता सुंदरता को बनाए रखने हेतु कार्यवाही में विशेष सहयोग देने के लिए अपील की गई, मौके पर प्रकाश प्रभारी कामाख्या प्रसाद आनंद, सह प्रकाश प्रभारी आशकुमार, डॉ अनुज उद्यान प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मिथिलेश तथा प्रकाश विभाग के समस्त निरीक्षक उपस्थित रहे, गाजियाबाद नगर निगम द्वारा आयोजित कार्यक्रम पर व्यापारी वर्ग द्वारा नगर आयुक्त का धन्यवाद किया गया तथा शहर हित में लगातार निगम के साथ कदम से कदम मिलाकर कार्य करने के लिए निगम टीम को आश्वासन दिया गयाl