
पीएम विश्वकर्म योजना को लेकर नगर निगम में कार्यवाही तेज, प्राप्त हुए 767 फॉर्म, अपर नगर आयुक्त ने अधिकारियों से की समीक्षा
— Monday, 29th January 2024नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के निर्देश अनुसार पीएम विश्वकर्मा योजना की कार्यवाही तेज कर दी गई है जिसमें अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव द्वारा टेक्निकल टीम, समस्त जोनल प्रभारी, स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ समीक्षा बैठक की गई, बैठक में प्राप्त 767 फॉर्म की सत्यापन की प्रक्रिया पर चर्चा हुई, जिसमें अंतिम स्तर तक जाकर प्राप्त फार्म पर सत्यापन करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैंl
अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव द्वारा बताया गया कि नगर आयुक्त महोदय के निर्देश अनुसार पीएम विश्वकर्म योजना को लेकर कार्यवाही तेज कर दी गई है जिसमें 18 प्रकार के शिल्पकार एवं कारीगर जैसे कारपेंटर, नाव बनाने वाला,अस्त्र बनाने वाला, लोहार, ताला बनाने वाले, हथोड़ा और टूल किट निर्माता, सुनार, कुम्हार, मूर्तिकार मोची, राजमिस्त्री, चटाई झाड़ू बनाने वाला, पारंपरिक गुड़िया व खिलौने बनाने वाला, नाई, धोबी, दरजी, मछली का जाल बनाने वाला, मालाकार को प्रथम चरण में एक लाख तथा दूसरे चरण में 2 लाख का लोन 5% ब्याज के साथ योजना के तहत दिया जाएगा, जिसके लिए गाजियाबाद नगर निगम सत्यापन का कार्य कर रही है लगभग 102 पात्रों का सत्यापन हो चुका है, संबंधित सभी टीम को दो दिन के भीतर अन्य का भी सत्यापन करने के निर्देश दिए गए हैं, शिल्पकार तथा कारीगर के लिए यही योजना लाभदायक होगीl
पीएम विश्वकर्म योजना के अंतर्गत आने वाली कैटेगरी का कार्य कर रहे शिल्पकार तथा कारीगरों से जोनल प्रभारी तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम जानकारी लेकर सत्यापन का कार्य तेजी से कर रही है टेक्निकल टीम द्वारा भी विशेष कार्य करते हुए समस्त कार्य को नियम अनुसार करा जा रहा है, नगर आयुक्त के निर्देशन में गाजियाबाद नगर निगम टीम 18 प्रकार की श्रेणी में कार्य कर रहे लोगों का सत्यापन कर आईडी उनके कार्य अनुसार दे रही है किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसका विशेष ध्यान रखने के लिए निर्देश दिए हुए हैंl