उन्नाव की घटना पर सरकार-प्रशासन सख्त और विपक्ष हमलावर, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आया सामने
— Thursday, 18th February 2021उत्तर प्रदेश में उन्नाव के असोहा थाना क्षेत्र के बबुरहा जंगल में जानवरों के लिए चारा लेने गई 3 किशोरियों में से 2 की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद बवाल शुरू हो गया है, मामले में स्थानीय लोगों के साथ कुछ संगठन के लोग धरने में बैठ गए हैं. स्थानीय विधायक अनिल सिंह लोगों को समझाने में जुटे हैं. उधर बबूरहा गांव को भी पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. इस बीच प्रदेश के डीजीपी एचसी अवस्थी ने घटना को लेकर सख्त रुख अपनाया है. डीजीपी ने पूरी घटना को लेकर एडीजी ज़ोन और आईजी से मामले की विस्तृत रिपोर्ट तलब कर ली है. वहीं पीड़िता के घरवालों ने सीबीआई जांच की मांग की है.
वही इस मामले में शुरुआती पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आ गई है. जानकारी के अनुसार, पोस्टमार्टम में ज़हरीला पदार्थ मिलने की पुष्टि हुई है. अभी यह कहना मुश्किल है कि आख़िर यह ज़हरीला पदार्थ किस प्रकार का है!
पीएम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस उन्नाव मामले में ज़हर के बारे में विस्तृत जानकारी हासिल करने में जुटी है.
पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टरों का पैनल शरीर से मिले ज़हरीले पदार्थ के सैंपल को जांच के लिए लैब भेजेंगे. डॉक्टरों के अनुसार, अभी यह कहना मुश्किल है कि आख़िर यह किस तरह का ज़हरीला पदार्थ है! पुलिस कप्तान ने एफएसएल टीम को बुलाया है, जो घटनास्थल का रिक्रिएशन कर जांच को आगे बढ़ाएगी.