बिना कोचिंग बिना ऑनलाइन क्लास की सहायता से पूनम कुमारी ने पीसीएस परीक्षा में पाया सीडीपीओ का पद।

बिना किसी कोचिंग व बिना ऑनलाइन की सहायता से पूनम कुमारी ने पीसीएस परीक्षा में पाया सीडीपीओ का पद।

भाई ने मजदूरी कर पूनम के लिए किताबों की व्यवस्था की

बुलंदशहर । जनपद के अनूपशहर के गांव लच्छमपुर निवासी पूनम कुमारी का पीसीएस परीक्षा के माध्यम से सीडीपीओ के पद पर चयन हुआ है। पूनम कुमारी ने अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए बिना कोचिंग व बिना ऑनलाइन क्लास के पहली बार में ही पीसीएस परीक्षा पास की है, पूनम कुमारी गरीब परिवार से है। 
पूनम कुमारी की इस सफलता के लिए उसके भाई का भरपूर सहयोग मिला। भाई ने मजदूरी कर अपनी बहन के लिए किताबों की व्यवस्था की जिस पर पूनम कुमारी ने अपनी कड़ी मेहनत से यह सफलता हासिल की है। पूनम ने साबित कर दिया कि प्रतिभा कभी भी परिस्थितियों की मोहताज नहीं रही है। 
पूनम कुमारी की इस सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए कुछ शिक्षकों व गांव के लोगों ने उसका उत्साहवर्द्धन किया और उज्जवल भविष्य की कामना की।

About Author

News India Rights Reporter

संवाददाता

Related Articles

`
Get in touch

News India Rights

Phone: +91 9958712797

Email: newsindiarights@gmail.com

Connect with Facebook