एस्०डी०जी०आई० ग्लोबल यूनिवर्सिटी, गाजियाबाद में पूल कैम्प्स प्लेसमेंट ड्राइव का हुआ आयोजन

गाजियाबाद,एस्०डी०जी०आई० ग्लोबल यूनिवर्सिटी, गाजियाबाद में सोमवार 24 जुलाई 2023 को पूल कैम्पस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। इस ड्राइव में उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड, दिल्ली, बिहार सहित कई अन्य प्रदेशो के संस्थाओं से आये 300 से ज्यादा डिप्लोमा के छात्र - छात्राओं ने भाग लिया। इस पूल कैम्पस में देश की दो जानी मानी कम्पनी एस०पी०एम० ऑटोकोम्प सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड एवं जेटटाउन इंडिया प्रा० लि0 ने इंटरव्यू प्रक्रिया के बाद डिप्लोमा इंजीनियरिंग (मैकेनिकल, इलेक्ट्रकल, इलेक्ट्रानिक्स) के 139 छात्र - छात्राओं का चयन किया । सुन्दर दीप ग्रुप के चेयरमैन महेन्द्र अग्रवाल ने सभी प्रतिभागी छात्रों से वार्ता की तथा छात्रों को नौकरी के प्रति प्रेम, ईमानादारी और समर्पण के गुण सिखाये ।

इस अवसर पर सुन्दर दीप ग्रुप के वाइस चेयरमैन अखिल अग्रवाल, एस०डी०आई० ग्लोबल यूनिवर्सिटी के चांसलर प्रो० ( डॉ०) के0के0 अग्रवाल, वाइस चांसलर प्रो० ( डॉ0) शक्ति कुमार, हेड सी०आर०सी० अमित भारद्वाज समेत सभी डायेरक्टरस व फैक्लटी ने इस शुभ अवसर पर सभी चयनित छात्र-छात्राओं को बधाई दी व छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।

About Author

Administrator

मुख्य संवाददाता

Related Articles

`
Get in touch

News India Rights

Phone: +91 9958712797

Email: newsindiarights@gmail.com

Connect with Facebook