प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस कर रही लगातार कार्रवाई,हुआ दूसरा एनकाउंटर
— Monday, 6th March 2023उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इस हत्याकांड में एक और आरोपी का एनकाउंटर हुआ है और उसकी मृत्यु हो गई है। जिस व्यक्ति ने उमेश पाल को पहली गोली मारी थी, उसका एनकाउंटर हुआ है।
हत्याकांड में आरोपी उस्मान चौधरी की प्रयागराज पुलिस के साथ कौंधियारा इलाके में मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में उस्मान चौधरी घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल में लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस इस हत्याकांड में एक और एनकाउंटर कर चुकी है। ये इस मामले में दूसरा एनकाउंटर है।
इससे पहले पुलिस ने आरोपी अरबाज का एनकाउंटर किया था। एनकाउंटर में अरबाज घायल हो गया था और फिर उसकी मृत्यु हो गई थी। हत्याकांड में जिस क्रेटा गाड़ी का इस्तेमाल हुआ था, उसे अरबाज ही चला रहा था। अरबाज अतीक अहमद के बेटे का ड्राइवर बताया जाता है।
बता दें कि 24 फरवरी को उमेश पाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्या का आरोप अतीक अहमद और उसके बेटे पर लग रहा है। उमेश पाल बसपा विधायक रहे राजू पाल हत्याकांड में मुख्य गवाह थे।