पुलिस ने ओयो होटल के एंट्री रजिस्टर में पाई गड़बड़ी कराया बंद
— Wednesday, 26th January 2022कमिश्नरेट पुलिस आगामी विधानसभा चुनाव और गणतंत्र दिवस को लेकर पूरी तरह सतर्क है. गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले एडीसीपी और एसीपी के नेतृत्व में पुलिस ने शहर के होटल, मॉल, मेट्रो स्टेशनों समेत भीड़-भाड़ वाली जगहों से सीमा पर चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान सेक्टर-12 स्थित एक ओयो होटल में एडीसीपी रणविजय सिंह और एसीपी रजनीश वर्मा ने चेक किया तो एंट्री रजिस्टर में गड़बड़ी हुई. पुलिस ने नोटिस जारी कर होटल को बंद कर दिया है। शहर के कई इलाकों में देर रात तक ऑपरेशन चलता रहा। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के आदेश पर शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए अधिकारी लगातार चेकिंग अभियान चला रहे हैं. संदिग्धों की तलाशी ली गई और उनसे पूछताछ के साथ ही शहर, सीमा और मेट्रो के महत्वपूर्ण स्थानों के आसपास चेकिंग की गई। मंगलवार दोपहर एडीसीपी और एसीपी हरिदर्शन चौकी बॉर्डर पहुंचे। इसके बाद दोनों अधिकारियों ने सेक्टर-12 स्थित ओयो होटल पहुंचकर जांच पड़ताल की। होटल के कुल 22 कमरों में से तीन बुक हो गए थे। एंट्री रजिस्टर में होटल के प्रवेश और निकास का विवरण सही ढंग से नहीं लिखा गया था। न ही रूम बुक करने वालों के सही पहचान पत्र लिए गए। इसके अलावा कई खामियां मिलने के बाद होटल को बंद कर दिया गया था। साथ ही पुलिस टीम ने मेट्रो पर तैनात डॉग स्क्वायड और कर्मियों के साथ सेक्टर-32 सिटी सेंटर, लॉजिक्स मॉल, बॉटनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन पर अभियान चलाया।