ठोस जानकारी नहीं देने पर पुलिस ने जब्त किए रुपये, परिवार वालो ने किया हंगामा
— Saturday, 5th February 2022दनकौर पुलिस ने शुक्रवार को मंडी श्याम नगर क्षेत्र के एक कार सवार युवक सागर कसाना से 2.49 लाख रुपये और रोहिणी (दिल्ली) के वरुण से 97 हजार रुपये बीटा-2 थाने से परी चौक से बरामद किया है. पुलिस ने रुपये जब्त किए। इसके बाद फरीदाबाद निवासी सागर कसाना के परिजन दनकौर कोतवाली पहुंचे और हंगामा किया. आरोप है कि युवक अपनी बहन की शादी के लिए पैसे ले रहा था। लेकिन मना करने पर उसे वापस भेज दिया गया।
बता दें कि विधानसभा चुनाव के दौरान पुलिस सघन चेकिंग अभियान चला रही है. पुलिस दनकौर व बीटा-2 थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान रुपये मिलने पर युवकों से पूछताछ की गयी. लेकिन वह पैसे के संबंध में कोई पुख्ता जानकारी नहीं दे सका। परिजनों ने बताया कि शुक्रवार शाम सागर की बहन की शादी गुलावठी में होने वाली थी. वह दनकौर से रिश्तेदारों के साथ वहां जाने वाला था। सागर रुपये ले जा रहा था। इस दौरान पुलिस ने रुपये बरामद किए हैं। पुलिस का कहना है कि नियमानुसार कार्रवाई की गई है। बरामद राशि के संबंध में युवक बैंक का कोई कागजात आदि नहीं दिखा सका। इस पर पुलिस ने रुपये जब्त कर लिए।