आवासीय क्षेत्र शालीमार गार्डन के तीन फ्लैटों के अंदर चल रहे देह व्यापार का पुलिस ने किया भंडाफोड़
— Wednesday, 24th November 2021गाजियाबाद के साहिबाबाद के शालीमार गार्डन रिहायशी इलाके में तीन फ्लैट के अंदर चल रहे देह व्यापार का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. सोमवार की रात पुलिस की टीम ने मौके पर जाकर छापेमारी कर संचालिका के साथ साथ आठ महिलाओं और पांच पुरुषों को गिरफ्तार किया है. इनमें एक फ्लैट एक राजनीतिक दल के नेता का बताया गया है। पुलिस उसका पता लगाने का प्रयास कर रही है। पुलिस के मुताबिक व्हाट्सएप के जरिए वेश्यावृत्ति का धंधा चल रहा था।
एसपी सिटी सेकेंड ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि रात करीब साढ़े आठ बजे टीम ने एरिया ऑफिसर साहिबाबाद आलोक दुबे के साथ शालीमार गार्डन के तीन फ्लैटों पर छापेमारी की. पुलिस ने संचालिका समेत आठ लड़कियों और पांच पुरुषों को पकड़ा। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि महिला वेश्यावृत्ति का धंधा चलाती थी। दो महीने पहले उसने तीन फ्लैट छह हजार रुपये में एक प्रापर्टी डीलर के माध्यम से किराए पर लिए थे। फ्लैट मालिक की शिनाख्त की जा रही है। पुलिस को शक है कि इस धंधे में और लोग भी शामिल थे। महिला संचालक से पूछताछ जारी है।