
सुन्दर दीप वर्ल्ड स्कूल एवम इन्नर व्हील क्लब (कोशांबी) द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम
— Thursday, 27th July 2023सुन्दर दीप वर्ल्ड स्कूल द्वारा पर्यावरण को लेकर समय समय पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, इसी श्रृंखला में इन्नर व्हील क्लब एवम स्कूल ने संयुक्त रूप से एस.डी.जी.आई. ग्लोबल यूनिवर्सिटी में वृक्षारोपण जिसको (छाया) नाम दे कर के पर्यावरण शुद्धिकरण में योगदान किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथी श्रीमती शैली अग्रवाल, श्रीमती मोनिका अग्रवाल तथा इन्नर व्हील क्लब कुशांबी की अध्यक्षा श्रीमती किरण गोयल का प्रधानाचार्य श्रीमती इंदु शर्मा ने तिलक लगा कर स्वागत किया गया। उसके पश्चात स्कूल में लीची, अमरूद, खुमानी, सेब, आम, अनार आदि फूलों वाले पौधे भी लगाए गए।
मुख्य अतिथि शैली अग्रवाल ने बताया कि वर्तमान समय में ग्लोबल वार्मिंग के कारण धरती अधिक गर्म होती जा रही है। ग्लेशियर जल्दी पिघल रहे हैं। धरती पर कार्बन डाई ऑक्साइड की मात्रा ज्यादा बढ़ती जा रही है। इसलिए वृक्ष लगाने अति आवश्यक हो गये हैं। जिससे हमें ऑक्सीजन मिले। धरती बंजर ना हो, पेड़ ना होने से बाढ़ जैसी समस्यायें भी बढ़ती है। प्रत्येक व्यक्ति को पेड़ जरूर लगाने चाहिए और स्वयं देखभाल करनी चाहिए। इसी के साथ स्कूल की प्रधानाचार्या इंदु शर्मा ने पेड़ो के महत्व को बताते हुए अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए कहा क्योंकि हमारा जीवन पेड़ों पर ही निर्भर है। उन्होंने कहा कि हमारे चारों तरफ कंक्रीट के जंगल बसते जा रहे हैं और पेड़ों की
अंधाधुंध कटाई हो रही है। इसलिए हमें प्रकृति का संतुलन बनाए रखने के लिए हमें अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए। उन्होंने कहा कि हर खुशी या यादगार दिवस के अवसर पर साल में कम से कम एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए ।