संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा किया गया पौधारोपण।
— Tuesday, 23rd February 2021गाजियाबाद :- संत निरंकारी फाउंडेशन द्वारा आज सतगुरु बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के जन्म जयंती पर पौधारोपण किया गया। पौधा रोपण करते समय गाजियाबाद संयोजक सतीश गांधी ने कहा कि जो भी पौधारोपण किया जा रहा है उस पौधे को 3 साल तक देखरेख में रखना है,
जिससे वह मजबूत व बड़ा हो जाए और समय समय पर खाद पानी का भी ध्यान रखना है, उन्होंने कहा सतगुरु बाबा हरदेव सिंह जी महाराज ने हमेशा ही मानव मात्र के भले के लिए ही कार्य किए, निरंकारी मिशन हर क्षेत्र में मानव मात्र को पहल देता आया है, रक्तदान में मिशन द्वारा हजारों की संख्या में कैंप लगाए जाते हैं, कोरोना काल में जरूरतमंदों को मिशन द्वारा जरूरत के सामान व सामग्री वितरण की गई, सफाई अभियान में मिशन का बहुत योगदान रहा है।
आज बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के जन्म जयंती पर पौधारोपण विश्व की हर क्षेत्र में हर ब्रांच में किया जा रहा है, सतगुरु बाबा हरदेव सिंह जी की विचारधारा पर हम सभी चल पाए, इंसान इंसान के काम आए, नर पूजा नारायण पूजा, जैसे भावनाओं से ओतप्रोत होकर कार्य करें विश्व बंधुत्व की भावना रखें, तभी इस धरती पर प्यार को कायम रखा जा सकता है नम्रता का सद्भाव का उपयोग अपने जीवन में करें हर मनुष्य से प्यार करें, यही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी, पौधारोपण कार्यक्रम में श्री सतीश गांधी संयोजक, हरनेक सिंह संचालक, हरिलाल सहायक शिक्षक, गुरुदास, डीके गौतम ,हरीश कुमार ,दिनेश ,उषा रानी संचालक, महिला सेवा दल अर्पिता अरोड़ा,शिक्षक,आदि ने हिस्सा लिया।