नवरात्रों और रमजान में लोगों को मिलेगा भरपूर पानी - महेश शर्मा

- हर वार्ड में नियमित होगी साफ-सफाई

- मन्दिरों और मस्जिदों के बाहर चलेगा विशेष सफाई अभियान

नगर पालिका के वरिष्ठ लिपिक महेश शर्मा ने बताया कि नवरात्रों और रमजान के महीने में लोगों को पानी की किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। उन्हें भरपूर मात्रा में पानी दिया जाएगा।

महेश शर्मा ने बताया कि नवरात्रों और रमजान माह को देखते हुए शहर में सभी मोहल्लों व बस्तियों में लगे हैंडपम्प लगभग ठीक करा दिये गये है। उसके बाद भी यदि कही कोई हैंडपम्प खराब पड़ा है तो नगर के लोग इस बारे में उनहे अवगत करा सकते है। 
कहा कि प्रयास रहेगा कि बिजली जाने के बाद भी शहर के लोगों को जनरेटर के जरिये पानी की आपूर्ति कराई जाये। इसके अलावा शहर के हर वार्ड में नियमित साफ-सफाई कराई जाएगी। मन्दिरों और मस्जिदों के बाहर विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा और पानी का छिड़काव व चूना डलवाकर उन्हें चकाचक करवा दिया जाएगा। 
बताया कि जिन-जिन स्थानों पर शहर का कूड़ा-करकट पड़ता है, उन्हें सुबह ही उठवा दिया जाएगा। इसके लिए सफाई कर्मचारियों को भी दिशा-निर्देश दे दिये गये है। नगर पालिका पूरी तरह शहर की जनता के साथ है और उन्हें किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी। 
उन्होंने कोरोना से बचाव के लिए सभी से घर से बाहर निकलते समय मास्क लगाने, दिन में हाथों को कई-कई बार साबुन व सेनेटाइजर से धोने तथा सोशल डिस्टेंस का खास ध्यान रखने के प्रति जागरूक किया। कहा कि सभी लोग सरकार की कोरोना गाइडलाइन का पालन जरूर करें।

About Author

News India Rights Reporter

संवाददाता

Related Articles

`
Get in touch

News India Rights

Phone: +91 9958712797

Email: newsindiarights@gmail.com

Connect with Facebook