प्रधान मंत्री मोदी ने कृषि कानूनों की वापसी का एलान किया लेकिन एमएसपी पर हो सकता है टकराव
— Friday, 19th November 2021देश में आज गुरु नानक जयंती और झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की जयंती मनाई जा रही है। इस बीच, प्रधान मंत्री मोदी ने कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा की है। अचानक लिए गए प्रधानमंत्री मोदी के इस फैसले ने जहां एक तरफ लोगों को हैरान कर दिया वहीं किसान इससे बेहद खुश हैं. पिछले डेढ़ साल से कुछ किसान संगठनों ने तीन कृषि कानूनों को हटाने का विरोध किया है। हालांकि एमएसपी में टकराव की आशंका है, जिसे राकेश टिकैत ने बताया है.
किसान नेता और आंदोलन के नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि किसान आंदोलन तुरंत नहीं लौटेगा। संसद में कानून वापस आने के बाद ही इस पर फैसला लिया जाएगा। टिकैत ने कहा कि सरकार को एमएसपी के मुद्दे पर भी बोलना चाहिए। इसके साथ ही आपको किसानों से अन्य मुद्दों पर भी बात करने की जरूरत है। वहीं अगर बात की जाएं कुछ किसान संगठनों की तो सरकार के इस फैसले का उन्होने स्वागत किया है.
पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सरकार के इस फैसले पर राजनीतिक दल के नेता अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्विटर पर ट्वीट कर केंद्र सरकार का मजाक उड़ाया. राहुल गांधी ने कहा कि देश के अन्नदाता के सत्याग्रह के सामने अहंकार का सिर झुक गया हैं। अन्याय के खिलाफ इस जीत पर बधाई!