कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के समस्त स्टाफ एवं संबंधित सदस्यों का प्रदेश स्तर पर यूट्यूब के माध्यम से आज उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
— Thursday, 25th February 2021जिला सूचना अधिकारी गाजियाबाद कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के समस्त स्टाफ एवं संबंधित सदस्यों का प्रदेश स्तर पर यूट्यूब सेशन के माध्यम से आज उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसे राज्य परियोजना कार्यालय से संचालित किया गया।
उन्मुखीकरण कार्यक्रम में दीक्षा एप की आवश्यकता एवं प्रासंगिकता ,जीवन कौशल सत्रों के संचालन के संबंध में, उपचारात्मक शिक्षण के अंतर्गत सहज और समृद्ध कार्यक्रम, तथा आदर्श कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के रुप में जनपद गाजियाबाद के विद्यालयों का प्रस्तुतीकरण देने के लिए जिला समन्वयक बालिका शिक्षा गौरव त्यागी एवं बालिका शिक्षा की जनपद नोडल व एस आर जी पूनम शर्मा को आमंत्रित किया गया।
जनपद गाजियाबाद के लिए यह बड़े गौरव की बात है की प्रदेश स्तर पर आयोजित यूट्यूब कार्यक्रमों में जब आदर्श विद्यालय के प्रस्तुतीकरण की बात आती है तो गाजियाबाद के विद्यालयों का नाम अग्रिम पंक्ति में गिना जाता है ।
जिला समन्वयक गौरव त्यागी ने इसका श्रेय जिला प्रशासन एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बृज भूषण चौधरी जी को देते हुए बताया कि कस्तूरबा विद्यालयों में अपवंचित व अलाभित वर्ग की बालिकाएं अध्ययन करने के लिए आती हैं तथा उन्हें भयमुक्त एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण देने के साथ-साथ ,समस्त संसाधन एवं शैक्षिक वातावरण प्रदान करना भी हमारी जिम्मेदारी है जिसे हम सब ने मिलकर पूरा करने का प्रयास किया है ।
जनपद नोडल एवं एसआरजी पूनम शर्मा ने बताया कि जनपद स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों एवं दूसरे विद्यालयों के साथ आयोजित प्रतियोगिताओं में निरंतर बच्चों को प्रतिभाग कराने से बालिकाओं में आत्मविश्वास बढ़ता है। मीना मंच के माध्यम से बालिकाओं में नेतृत्व क्षमता तथा निर्णय लेने की क्षमता और सही और गलत में भेद करने की क्षमता को विकसित करने में बहुत मदद मिली है और यह क्षमताएं हमारी बालिकाओं को जीवन के लक्ष्य निर्धारित करने की समझ को विकसित करती हैं
गाजियाबाद के दोनों ही सदस्यों के प्रस्तुतीकरण की प्रदेश स्तर पर सराहना की गई है तथा यह अपेक्षा की गई है कि इसी प्रकार विद्यालयों को आदर्श बनाने की राह पर गाजियाबाद निरंतर अग्रसर रहेगा।