श्री खाटूश्याम कुटुम्ब सेवा परिवार द्वारा आयोजित किया गया, जन्मदिन हमारे श्याम का
— Friday, 24th November 2023श्री बालाजी एवं श्री खाटूश्याम मंदिर , पारस होटल के पीछे , श्याम मार्ग, अंबेडकर रोड, गाजियाबाद "जन्मदिन हमारे श्याम का " श्री खाटूश्याम कुटुम्ब सेवा परिवार द्वारा आयोजित किया गया एवं बहुत ही धूम धाम से बनाया गया | खाटूश्याम बाबा का गुणगान विख्यात भजन प्रवाहक श्री गिरीश शर्मा जी (मोदीनगर ), श्री विमल दीक्षित जी (हरीगढ ), शिखा भार्गवा जी (दिल्ली ) द्वारा किया गया | सभी श्रद्धालुओं ने भजन प्रवाहको के भजनों का आनन्द लिया मानो ऐसा लग रहा था जैसे श्याम बाबा खाटू धाम से उठ कर हमारे बीच आ गए है और यही खाटू धाम बन गया हो | सुबह से ही श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया था जोकि रात तक निरंतर चलता रहा जन्मोत्सव में लगभग 5000-6000 श्रद्धालुओं ने श्याम बाबा (गाजियाबाद नरेश जी ) के दर्शन किये एवं आशीर्वाद प्राप्त किया |
मुख्य अतिथि माननीय राज्यसभा संसद श्री अनिल अग्रवाल जी ने खाटू श्याम जी (गाजियाबाद नरेश जी ) के दर्शन करते हुए श्री खाटूश्याम कुटुम्ब सेवा परिवार एवं सभी देश वासियो को खाटूश्याम जी के जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दी और दुर्गा वाशिंग पाउडर के चेयरमैन श्री प्रेमचंद गुप्ता जी और श्री श्याम परिवार समिति के अध्यक्ष श्री अनिल सांवरिया जी ने खाटू श्याम जी (गाजियाबाद नरेश जी ) के दर्शन करते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया और श्री खाटूश्याम कुटुम्ब सेवा परिवार को आश्वासन दिया कि समय-समय पर बाबा श्याम (गाजियाबाद नरेश) की सेवा करते रहेंगे। श्री खाटू श्याम कुटुम सेवा परिवार की तरफ से भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें सभी श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
यह सब कार्य पंडित श्री शशिकांत शास्त्री जी के सानिध्य में एवम श्री खाटू श्याम कुटुंब सेवा परिवार के संरक्षक श्री राकेश कुमार करन जी एवं सभी परिवार के सदस्य द्वारा किया गया ।म श्री खाटू श्याम कुटुंब सेवा परिवार के सभी सदस्य द्वारा किया गया ।