निशुल्क एक सप्ताह का महिला आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिवर का अयोजन
— Friday, 13th October 2023The Elevation And Education Trust और ग़ज़िआबाद पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में एक सप्ताह का बालिकाओं एवं महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए नि:शुल्क आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमे महिलाओ को आत्मरक्षा के गुर सिखाए गए
The Elevation And Education Trust की National प्रेजिडेंट श्रीमती प्रीती पांचाल ने बताया कि आत्मरक्षा सीखने से लड़कियों में आत्मविश्वास पैदा होता है। जैसे-जैसे हम स्वयं क्षमता विकसित करते हैं, हमें अपनी क्षमताओं में एक मजबूत विश्वास प्राप्त होता है। 12 वर्ष की बेटी से लेकर 45 वर्ष की महिलाओं के लिए पूर्ण नि शुल्क है और साथ ही पास की अन्य सोसायटी की महिलाओं का भी को इस कैंप में स्वागत है.कैंप में मुख्य अतिथि प्रीति जैन, अतिथि भाजपा महानगर के उपाध्यक्ष कपिल मित्तल, संस्था की संस्थापक प्रीति पांचाल, पिंक बूथ प्रभारी मंजू सिंह, पीटीआई बालेश्वर सिंह, कांस्टेबल भावना,रविता, रविता, सीमा, आरती, ने कैंप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और बेटियों को आत्मरक्षा के गुण सिखाए गए