आई. टी. एस मोहन नगर में एंटरप्रेन्योरशिप सम्मिट एवं बिज़नेस प्लान प्रतियोगिता का आयोजन

आई. टी. एस मोहन नगर एवं आई टी एस स्कूल ऑफ मैनेजमैंट, मोहन नगर, ग़ाज़िआवाद द्वारा दि 21 अप्रैल 2023 को प्रातः 10 बजे से " चेंजिंग डाइमेंशंस ऑफ एंटरप्रेनियोरशिप : इनोवेशंस, टेक्नोलॉजी एंड स्टार्टअप्स " विषय पर एंटरप्रेन्योरशिप सम्मिट एवं बिज़नेस प्लान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उद्घाटन सत्र का शुभारंभ मुख्य अतिथि मि पंकज कंकर, सी आई पी ओ, रिलायंस रिटेल एंड फॉर्मर सी टी ओ लेंस कार्ट डॉट कॉम गेस्ट ऑफ़ ऑनर मिस सोनल मेहता , सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, रिजर्जेंट इंडिया लि एवं श्री शिव कुमार, कीनोट स्पीकर मि नीलाभ पाठक, प्रोग्राम मैनेजर, स्टार्ट अप एंड इनक्यूबेशन सेंटर, आई आई टी कानपुर, निदेशक डॉ. वी एन बाजपेई एवं सम्मिट कन्वेनर डॉ पुनीत कुमार द्वारा पारंपरिक दीप प्रज्वलन के साथ सम्पन्न किया गया।

सर्व प्रथम डा वी एन बाजपेई ने उपस्थित सभी अतिथियो एवं प्रतिभागियों का स्वागत किया एवं सम्मिट के मुख्य उद्देश्य पर प्रकाश डाला। उन्होंने वर्तमान परिस्थितियों में बदलती हुई कॉरपोरेट कार्य शैली एवं मैनेजमैंट प्रैक्टिसेज में आए हुए बदलाव पर चर्चा की।सम्मिट कन्वेनर डॉ पुनीत कुमार ने पूरे कार्यक्रम की रूप रेखा प्रस्तुत की एवं सम्मिट से संबंधित मुख्य बिन्दुओं से अवगत कराया। की नोट स्पीकर मि नीलाभ पाठक ने स्टार्ट अप एवं एंटर प्रेनियर शिप से संबंधित जानकारी एवं इस क्षेत्र में आगे बढ़ने हेतु सभी आवश्यक प्रावधानों का उल्लेख किया। गेस्ट ऑफ ऑनर श्री शिव कुमार ने प्रोजेक्ट डेवलपमेंट तथा कृषि , प्रशासन और ग्रामीण स्तर पर टेक्नोलॉजी के सक्रिय व्यवहार पर जोर दिया। दूसरी गेस्ट ऑफ ऑनर मिस सोनल मेहता ने डिजिटलाइजेशन फॉर स्टार्ट अप से संबंधित विभिन्न आयामों पर प्रकाश डाला। चीफ गेस्ट मि पंकज कंकर ने स्टार्ट अप की सफलता हेतु एक मजबूत माइंड सेट, एजिलिटी ऑफ आइडिया, चेंजिंग डाइमेंशंस ऑफ बिजनेस तथा पावर ऑफ बिलीफ जैसे महत्वपूर्ण तथ्यों का उद्घाटन किया और छात्रों को इसके लिए प्रेरित किया।
आई टी एस - द एजूकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ आर पी चड्ढा ने इस प्रकार के सम्मिट आयोजन हेतु प्रसन्नता व्यक्त की तथा प्रतिभागियों और आयोजको को अपनी शुभकामनाएं दी। आई टी एस - द एजुकेशन ग्रुप के वाइस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा ने सभी प्रतिभागियों एवं छात्रों को इस क्षेत्र में आगे बढ़ने हेतु प्रोत्साहित किया और उनके भविष्य की कामना की।
प्रथम सत्र " एंटरप्रेनियरशिप ग्रोथ एंड कॉम्पेटेटिवनेस" विषय पर आधारित था और इस हेतु पैनल डिस्कशन सेशन का आयोजन किया गया, जिसमें प्रो सी के सभरवाल, मैनेजिंग डायरेक्टर, आई एस के बायो साइंस इंडिया प्रा लि ने मॉडरेटर की भूमिका निभाई साथ ही मि अमरदीप बाजपेई, फाउंडर, वेबिसडम ग्रुप, मि सचिन गांधी, फाउंडर एंड सी ई ओ हेल्थकोपिया फाउंडेशंस, मिस नीतू मोहनका, फाउंडर - वी राइज, स्टार्ट अप, इनेबलर - विरिडियन, मि रमिंदर पाल सिंह बक्शी, फाउंडर, द आर्ट कॉलिनेयर, द बैंकिंग ग्रुप एवं मि संतोष श्रीवास्तव, फाउंडर एंड सी ई ओ, फ्रेंचाइज एंड बिज़नेस नाउ (इंडिया) लि एंड के एस के टी एग्रो मार्ट प्रा लि ने अपने अपने विचार प्रस्तुत किए।

भोजनावकाश के बाद बिजनेस प्लान प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें मि अरुणोदय बाजपेई सी ओ ओ, आई आई एम लखनऊ एंटरप्राइज, इनक्यूबेशन सेंटर एवं मि प्रवीण कपूर, कोफाउंडर एंड सी ई ओ बे बॉस टेक्नोलॉजी एल एल पी, ग्लोबल स्टार्टअप इकोसिस्टम ने जज की भूमिका का निर्वाह करते हुए सफल विजेताओं की घोषणा की। बिज़नेस प्लान प्रतियोगिता में
विभिन्न शिक्षण संस्थानों से 30 (तीस) टीमों ने भाग लिया और अपने अपने प्लान का काफी
 उत्साह पूर्वक प्रदर्शन किया। सभी छात्र , शिक्षक एवं प्रतिभागी बिजनेस के नए रहस्य और आयाम पाकर काफी प्रसन्न थे ।

About Author

Administrator

मुख्य संवाददाता

Related Articles

`
Get in touch

News India Rights

Phone: +91 9958712797

Email: newsindiarights@gmail.com

Connect with Facebook