निगम मुख्यालय में बजट पर हुई ऑनलाइन वर्कशॉप, महापौर, नगर आयुक्त सहित कार्यकारिणी सदस्यों ने किया प्रतिभाग
— Tuesday, 12th December 2023नगर विकास विभाग के नॉलेज पार्टनर जनाग्रह के साथ नगर निकाय निदेशालय/ नगरीय प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान द्वारा आयोजित कार्यशाला का वर्चुअल बैठक के माध्यम से आयोजन हुआ, जिसमें उत्तर प्रदेश के नगर निगमों से महापौर, नगर आयुक्त, अधिकारी गण तथा कार्यकारिणी सदस्यों ने प्रतिभाग किया, गाजियाबाद नगर निगम से महापौर सुनीता दयाल तथा नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक सहित कार्यकारिणी सदस्यों ने भी बजट की चल रही ऑनलाइन वर्कशॉप में हिस्सा लेकर अपने सुझाव रखेl
5 दिसंबर से 15 दिसंबर तक चल रहे ऑनलाइन कार्यशाला के क्रम में गाजियाबाद नगर निगम में नगर निकाय निदेशालय से ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन हुआ, जिसमें नगर निकाय विभाग अधिकारी गण व प्रदेश के अन्य जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया तथा बजट पर विशेष सुझाव दिए गाजियाबाद की महापौर सुनीता दयाल द्वारा अवस्थापना निधि फंड को लेकर अपना विषय रखा जिसमें बताया कि आज का विषय बजट है और गाजियाबाद नगर निगम की अवस्थापना निधि समय से न आने के कारण शहर में विकास कार्य प्रभावित होता है इस लिए इस विषय को गंभीरता से लिया जाए,साथ ही कार्यकारिणी सदस्यों ने भी अपनी सहमति जताते हुए ऑनलाइन ही अपना विषय शासन तक पहुंचा, किस प्रकार शहर हित में विकास कार्य बढ़ाने को लेकर निगम के बजट को प्रभावपूर्ण बनाना है विस्तृत चर्चा हुई, जिसमें नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा निगम की आय तथा निगम के व्यय पर प्रतिदिन मॉनिटरिंग कर सकारात्मक प्रभाव से बजट को बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है बताया गयाl
गाजियाबाद नगर निगम द्वारा कर वसूली को लेकर भी निगम की आय प्रभावित की जा रही है जिसमें नगर आयुक्त महोदय के नेतृत्व में वृहद स्तर पर अभियान के रूप में कार्य चल रहा है चर्चा हुई, ऑनलाइन कार्यशाला की आयोजन से नगर निकायों की आय बढ़ाने को लेकर सुझावों का आदान-प्रदान भी किया गया, कार्यकारिणी सदस्यों में उपाध्यक्ष कार्यकारिणी राजीव शर्मा, पार्षद प्रवीण चौधरी ,पार्षद रेखा गोस्वामी, पार्षद गौरव सोलंकी,पार्षद राजकुमार सिंह,पार्षद शीतल देओल, पार्षद मनोज त्यागी,पार्षद आदिल मालिक तथा अधिकारियों में नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मिथिलेश व लेखाधिकारी गीता कुमारी उपस्थित रहीl