नर्स से मोबाइल छीन कर भागने वालो में से एक बदमाश गिरफ्तार
— Friday, 17th December 2021गुरुवार की शाम ड्यूटी खत्म कर घर जा रही युवती से मोबाइल छीनकर शालीमार बाग स्थित फोर्टिस अस्पताल से करीब 100 मीटर तक घसीटते हुए बाइक सवार दो बदमाशों में से एक बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है. पुलिस अब भी दूसरे आरोपित की तलाश कर रही है। दरअसल युवती ने फोन वापस लेने के लिए बदमाशों का पीछा किया और बाइक के पीछे लटक गई। पकड़े जाने के डर से बदमाशों ने बाइक की रफ्तार तेज कर दी और युवती को करीब सौ मीटर तक घसीटते हुए सड़क पर ले गए। हाथ छोड़ते ही बच्ची गिर गई और बदमाश वारदाद को अंजाम देके भाग गए। पूरी घटना पास के एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
घटना के बाद से बच्ची काफी सदमे में है, हालांकि अब उसे अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. बच्ची के घुटने में चोट थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान कर एक को गिरफ्तार कर लिया है, जिसके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त स्कूटी बरामद कर ली गई है। वहीं, दूसरे आरोपित की तलाश की जा रही है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक घटना शाम सात बजे की है। युवती फोर्टिस अस्पताल में नर्स असिस्टेंट के पद पर कार्यरत है। वह काम खत्म करके घर जा रही थी। इस दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने उनके हाथ से फोन छीन लिया।