भाजपा का ब्लॉक पंचायत सदस्य एवं नगर पालिका सभासद का एक दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग सम्पन्न

21 नवम्बर 2023 को जनपद गाज़ियाबाद महानगर भाजपा अध्यक्ष संजीव शर्मा के नेतृत्व में एक दिवसीय ब्लॉक पंचायत सदस्य एवं नगर पालिका सभासद प्रशिक्षण वर्ग सम्मेलन एसके 15 शास्त्री नगर के हॉल में आयोजित किया गया। भाजपा द्वारा लोकसभा 2024 का विगुल फूंकते हुए आयोजित प्रशिक्षण वर्ग में चार सत्र का आयोजन हुआ। वर्ग का शुभारम्भ पूर्व महानगर अध्यक्ष विजय मोहन, मुरादनगर ब्लॉक प्रमुख राजीव त्यागी, रजापुर ब्लॉक प्रमुख मोनिका राहुल चौधरी डैनी, महामंत्री पप्पू पहलवान, गोपाल अग्रवाल, सुशील गौतम, उपाध्यक्ष बॉबी त्यागी, रनिता सिंह, चमन चौहान, संदीप त्यागी, सुनील यादव, प्रदीप चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर किया। पहले सत्र में अध्यक्षता मुरादनगर ब्लॉक प्रमुख राजीव त्यागी, रजापुर ब्लॉक प्रमुख मोनिका राहुल चौधरी डैनी ने की।वक्ता के रूप में पहुंचे पूर्व महानगर अध्यक्ष विजय मोहन ने केंद्र व प्रदेश सरकार की गरीब जन कल्याणकारी योजनाओं के बाबत पाठ पढ़ाया। उन्होंने सभासदों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी सभासद जन सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक आम जनमानस तक और अधिक पहुँचे ऐसे प्रयास के साथ कार्य करें । हमारा लक्ष्य अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति का विकास हो । ममता और समता के लक्षित रूप को अपने कार्य रूप में उतारना है।यही हमारी पार्टी का विज़न है। देश के पीएम मोदी पार्टी के विजन को सार्थक रूप से साकार रूप दे रहे हैं। मोदी सरकार ने कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से असंगठित मजदूरों को मुद्रा लोन उपलब्ध कराया, स्वच्छता मिशन के माध्यम से मातृशक्ति व आम जन को सम्मान गृह दिया। जनजीवन जल मिशन के माध्यम से पीने का जल,आयुष्मान कार्ड, डीबीटी योजना, गरीब आवास योजना, उज्जवला योजना , मुफ्त राशन वितरण योजना, पीएम किसान सम्मान निधि, स्वयं सहायता समूह, जनधन योजना, प्रधानमन्त्री पेंशन योजना के माध्यम से जन सेवा कर रहे हैं। सरकार के गरीब कल्याण कारी कार्य ही जीत का मंत्र है।
दूसरे सत्र की अध्यक्षता खोड़ा नगर पालिका सभासद दल के अध्यक्ष सतीश गुप्ता, वरिष्ठ सभासद मनोज सहरावत ने किया। इस सत्र के मुख्य वक्ता उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री व गाजियाबाद शहर विधायक अतुल गर्ग ने
सभी उपस्थित जनों को 1951 के जनसंघ से 2023 की भाजपा का सफर बताते हुए पार्टी का इतिहास और विकास पर अपने चर्चित अंदाज में विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला। उन्होंने 2शीट से 300 पार के सफर को तय करने वाली भाजपा पार्टी का गौरव इतिहास बताया।
तृतीय सत्र में अध्यक्षता रजापुर ब्लॉक प्रमुख मोनिका चौधरी ने की।इस सत्र में वक्ता के रूप में पहुंचे गाजियाबाद के पूर्व महापौर रहकर अपनी मर्मस्पर्शी पहचान बनाने वाले आशु वर्मा ने आदर्श जनप्रतिनिधी एवं उनकी कार्यशैली विषय में छिपे गूढ़ रहस्य को उजागर करते हुए बताया आदर्श जनप्रतिनिधि स्वरूप सभी का साथ, सभी का विकास, सभी का विश्वास और सभी का प्रयास के मूलमंत्र के आधार को अपनी कार्यशैली में समाहित करते हुए सेवा ही सकल्प के उद्देश्य से राष्ट्र वादी बड़ी सोच के साथ कार्य करने के लिए दृढ़ संकल्पित होना है। हमें अपने कार्यकाल में चर्तुथ श्रेणी के कर्मचारी से लेकर आईएएस अधिकारी तक मधुर संवादलय कायम रहना चाहिए। साथ ही साथ संगठन से तालमेल बनाएं रखें।
चतुर्थ समापन सत्र में अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख राजीव त्यागी ने की। सत्र में वक्ता राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल ने प्रश्नोत्तरी संवाद एवं ब्लॉक समिति की सफ़लता की कहानी पर अपना वक्तव्य दिया। उन्होंने बताया मजबूत इरादा, जिज्ञासु प्रवृत्ति, कार्यकर्ता कौशल और सेवा ही संकल्प सफ़लता का मूल आधार है। ये ही हमारी सफ़लता की कुंजी है। ग्रामीण आंचल में कृषकों को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलवाते हुए उनसे संपर्क बनाए रखें। समापन सत्र के दौरान वर्ग में पहुंचे सभी लोगों का आभार जताते हुए वर्ग के सफल आयोजन में लगे हुए महानगर और मंडल की टीम का आभार जताया। वर्ग का संचालन कार्यक्रम संयोजक गोपाल अग्रवाल ने किया।
प्रशिक्षण वर्ग सम्मेलन में मुख्य रूप से क्षेत्र पंचायत ब्लॉक प्रमुख सहित खोड़ा, मुरादनगर के सभासद एक दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग सम्मेलन में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान मंडल अध्यक्ष कविनगर से दुष्यंत पुंढीर, मुरादनगर देहात से अमरीश त्यागी, मुरादनगर शहर से नितिन गोयल, खोड़ा से मुकेश शर्मा, खोड़ा मकनपुर से अवधेश यादव, राहुल तोमर,वर्षा हाजेला, रचना अग्रवाल, सीमा सिंह, रेखा अग्रवाल, माया पांडे,अशोक राव, अंकित अरोड़ा, अभिषेक त्यागी, सोहन त्यागी, कृष्णा मावी, विरेंद्र चौहान, धर्मपाल, रामपाल , पुनीत बरारा, कर्मवीर,अनमोल ,पंचायत सदस्य विनीत कुमार, सरिता, रीना, गोविंदा, पिंकी, सोमवीर, विनोद कुमार, आयूब, अंजू, सपना त्यागी, विजेंद्र, प्रवीण, गजेन्द्र, सोनम पार्चा, गौरव बाल्मीकि, अशोक प्रजापति, नरेश कश्यप, कृष्णा शर्मा, पूनम, संदीप गर्ग, शहरीन, बिंदु बाल्मीकि, निर्मला देवी, संजीव गिरि, प्रिया गुप्ता , मुन्ना अंसारी, प्रमोद, अजय कुमार, प्रिया, नाजमा, मनबीरी, अलका सुशील, ललिता त्यागी, गजेंद्र सिंह नेगी, नीलम रावत, बबीता त्यागी, सीता चौहान , दानिश, रूकमकेश, संदीप कसाना, अशोक, सरिता, छत्रपाल,मोनू, संजय कुमार, पूजा, कुसुम, पिंकी, ब्रह्मदत्त, विमला सुशीला, नवाब, हारून , नज़र महोम्मद, रहीसा, सीवा, अशरफ, राजकुमारी आदि के साथ सैकड़ों प्रशिक्षणार्थी मौजूद रहे।

About Author

Administrator

मुख्य संवाददाता

Related Articles

`
Get in touch

News India Rights

Phone: +91 9958712797

Email: newsindiarights@gmail.com

Connect with Facebook