मुख्यमंत्री जी के रूट प्लान पर नगर आयुक्त ने अधिकारियों के साथ किया विजिट, मंडलायुक्त महोदया को व्यवस्थाओं के विषय में कराया अवगत
— Wednesday, 3rd May 2023गाजियाबाद नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ द्वारा मुख्यमंत्री जी के रूट प्लान का विजिट किया गया जिस के क्रम में कवि नगर रामलीला मैदान का भी निरीक्षण किया, नगर आयुक्त एसपी ट्रैफिक व अन्य अधिकारियों के साथ कवि नगर रामलीला ग्राउंड पहुंचे वहां की व्यवस्थाओं के साथ-साथ मुख्यमंत्री जी के रूट प्लान का भी विजिट किया गया निगम अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं सुदृढ़ करने के लिए निर्देश दिए मौके पर पुलिस विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहेl
मंडलायुक्त महोदया सेल्वा कुमारी को निरीक्षण के उपरांत पुन्हा जायजा कराया गया जिसमें जिलाधिकारी महोदय राकेश कुमार सिंह भी उपस्थित रहे, कवि नगर रामलीला मैदान को मुख्यमंत्री जी आगमन से पूर्व व्यवस्थित करने की तैयारी जोरों से चल रही है संबंधित विभागीय अधिकारी समय-समय पर निरीक्षण कर रहे हैं गाजियाबाद नगर निगम के नगर आयुक्त महोदय द्वारा सभी व्यवस्थाओं का जायजा समय-समय पर लिया जा रहा है जिस के क्रम में विशेष बैठक कैंप कार्यालय पर आहूत की गई जिसमें सभी संबंधित अधिकारियों की कार्यवाही रिपोर्ट को नगर आयुक्त महोदय द्वारा देखा गया और सभी प्रकार की सुविधाएं प्रकाश व्यवस्था जलकल व्यवस्था, तथा मार्ग को व्यवस्थित करने की तैयारी भी पूर्ण ढंग से किए जाने के लिए निर्देशित किया गयाl
गाजियाबाद नगर निगम द्वारा पुलिस तथा प्रशासन के विभाग से समन्वय कर माननीय मुख्यमंत्री जी के आगमन से पूर्व बेहतर तैयारियां की जा रही है जिस के क्रम में कवि नगर रामलीला ग्राउंड पर आने वाले गणमान्य नियम के लिए भी व्यवस्थाएं बनाई जा रही है जिसका जायजा नगर आयुक्त नितिन गौड़ तथा अन्य संबंधित अधिकारी लगातार ले रहे हैं, मौके पर एसपी ट्रैफिक भी उपस्थित रहेl