वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर यातायात पुलिस ने नियमों के विरूद्ध चलने वाले वाहनों पर कार्यवाही की।
— Wednesday, 7th April 2021आज उप-महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद के निर्देशन में यातायात पुलिस द्वारा बिना डीएल, बिना बीमा, विपरीत दिशा में वाहन चलाना, तीन सवारी, काली फिल्म, नो पार्किंग के विरुद्ध अभियान चलाने वालों लोगो के खिलाफ कार्यवाही की गयी। कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बहुत से लोगों के चालान काटे जिसमें पुलिस ने अलग-अलग तरह से नियमों के उल्लंघन के विरुद्ध चलने वाले वाहनों के चालान किए अगर उनकी संख्याएं की बात की जाए तो 747 चालान यातायात पुलिस के द्वारा किए गए।
(1)- बिना डीएल के कारण कुल 62 वाहनों के चालान।
(2)- बिना बीमाबके कारण कुल 21 वाहनों के चालान।
(3)- विपरीत दिशा में वाहन चलाना के कुल 29 वाहनों के चालान।
(4)- तीन सवारी के कुल 12 वाहनों के चालान।
(5)- काली फिल्म के कुल 06 वाहनों के चालान।
(6)- नो पार्किंग के कुल 114 वाहनों के चालान।
(7)- हूटर/सायरन/प्रेशर हॉर्न/मॉडिफाइड साइलेंसर के कुल 19 वाहनों के चालान।
इसके के अतिरिक्त यातायात पुलिस द्वारा चलाये गए अभियान में किये गए चालानों सहित अन्य प्रकार के यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 747 वाहन चालकों के चालान करते हुए कुल 88000 रुपये शमन शुल्क वसूल किया गया एवं कोविड अधिनियम के अंतर्गत मास्क आदि न धारण करने के कारण कुल 31 व्यक्तियोँ के चालान किये गए जिनसे कुल 3600 रुपये जुर्माना राशि वसूल की गई तथा बिना यूनिक नंबर/बिना परमिट (यू0पी0 37/दिल्ली आदि के) के संचालन के कारण कुल 05 वाहन को सीजबकिया।